Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Indian Idol 14: सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 14 में हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कड़ नजर नहीं आएंगे. उनकी जगह शो में कुमार सानू और श्रेया घोषाल नजर आएंगे. हिमेश रेशमिया इस बार सा रे गा मा पा को जज करने कर रहे है. हिमेश ने कहा, ”मैं इस बार सा रे गा मा पा को जज कर रहा हूं क्योंकि प्रतिभा बेहतरीन है. और मेरे पास शो को देने के लिए तारीखें थीं. हम पहले ही चार एपिसोड शूट कर चुके हैं और शो 24 अगस्त को प्रसारित होगा. मेरी डेट्स इंडियन आइडल के 14वें सीजन से मैच नहीं कर रही थीं.