Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Shaitaan Box Office Collection Day 2: अजय देवगन, ज्योतिका और आर माधवन स्टारर फिल्म शैतान को रिलीज हुए दो दिन हो है. फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
फिल्म शैतान को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स का खूब सारा प्यार मिल रहा है. Sacnilk.com की एक रिपोर्ट की मानें तो, मूवी न दूसरे दिन सभी भाषाओं में 16.01 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने पहले दिन 18.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
अबतक शैतान ने कुल 33.5 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. विकास बहल की थ्रिलर फिल्म वश नाम के गुजराती फिल्म का हिंदी रीमेक माना जाता है.
माना जा रहा है कि रविवार को फिल्म शैतान की कमाई में इजाफा होगा. बता दें कि फिल्म में माधवन विलेन के किरदार में अपना जादू सबपर चलाने में कामयाब रहे थे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शैतान की पहले दिन की कमाई दृश्यम 2 की ओपनिंग के बराबर है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 15.38 करोड़ रुपये कमाए का बिजनेस किया था. हालांकि दृश्यम ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था.
ट्रेलर लॉन्च के दौरान अजय देवगन ने पीटीआई से कहा था कि “ऐसा नहीं है कि हम (सुपरस्टार) डरावनी फिल्में नहीं करना चाहते हैं. अगर हमें कुछ दिलचस्प मिलता है, तो क्यों नहीं?
अजय ने आगे कहा, मुझे यह शैली पसंद है और मैं इसे फिर से तलाशने का इंतजार कर रहा था.जब मैंने ‘भूत’ की तो हमें बहुत सराहना मिली, उसके बाद मुझे इस शैली की कोई भी स्क्रिप्ट अच्छी नहीं मिली.”
अजय की आखिरी फिल्म भोला थी, जिसमें उनके साथ तब्बू थी. फिल्म ने अपने पहले दिन 11 करोड़ रुपये कमाए. अपने नाटकीय प्रदर्शन के दौरान 90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
आर माधवन पिछली बार फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफ़ेक्ट और धोखा राउंड डी कॉर्नर में नजर आए थे. रॉकेट्री ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था. इसके अलावा वो नेटफ्लिक्स सीरीज द रेलवे मेन में दिखाई दिए थे.