Jersey : इस खास दिन रिलीज होगी शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी, एक्टर ने किया तारीख का खुलासा

Shahid Kapoor Jersey release date: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग को लेकर बिजी चल रहे. क्रिकेटर की जिंदगी पर बनने जा रही इस फिल्म के लिए शाहिद काफी मेहनत कर रहे है. अब फिल्म को लेकर शाहिद ने नया अपडेट दिया है. यह फिल्म इस साल दीपावली में 5 नंवबर को रिलीज होने वाली है. इसकी जानकारी एक्टर ने सोशल मीडिया पर खुद फैंस के साथ शेयर की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2021 2:54 PM
an image

Shahid Kapoor Jersey release date: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जर्सी’ की शूटिंग को लेकर बिजी चल रहे. क्रिकेटर की जिंदगी पर बनने जा रही इस फिल्म के लिए शाहिद काफी मेहनत कर रहे है. अब फिल्म को लेकर शाहिद ने नया अपडेट दिया है. यह फिल्म इस साल दीपावली में 5 नंवबर को रिलीज होने वाली है. इसकी जानकारी एक्टर ने सोशल मीडिया पर खुद फैंस के साथ शेयर की है.

शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा, जर्सी इस साल दीपवली के दिन 5 नवंबर, 2021 को थिएटर में रिलीज होने वाली है. वह फिल्म जिसे करने पर मुझे बहुत गर्व है.

शाहिद फिल्म की लिए काफी तैयारी कर रहे है. सोशल मीडिया पर वो कई सारी वीडियोज भी पोस्ट करते रहते है. एक ऐसा ही वीडियो उन्होंने शेयर किया था, जिसमें क्रिकेट के मैदान पर शानदार बल्लेबाजी करते दिखे थे. वीडियो में कबीर सिंह फेम एक्टर जबरदस्त शॉट लगाते दिखे, जिसे देख सुरेश रैना उनसे इंप्रेस हो गए थे.


बता दें कि शाहिद की अपकमिंग फिल्म जर्सी एक तेलुगू फिल्म का रिमेक है. इस फिल्म के निर्देशक गौतम तिन्ननौरी ने ही मूल फिल्म का निर्देशन किया था. शाहिद कपूर के अलावा इस फिल्म में मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर मुख्य किरदार में हैं.

Also Read: अमिताभ बच्‍चन की नातिन नव्‍या ने शेयर की ब्लैक ड्रेस में तसवीर, मिजान जाफरी ने कर डाला ये कमेंट

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राकेश ओमप्रकाश मेहरा महाभारत के किरदार सूर्यपुत्र कर्ण पर एक फिल्म बनाना चाहते हैं. इसके लिए वो शाहिद कपूर को लेना चाहते है. ऐसी भी खबरें है कि शाहिद ने इस रोल के लिए हां कर दिया है.

Exit mobile version