Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. इसमें उनको अपोजिट कृति सेनन थी, जो एक रोबोट के किरदार में नजर आई थी. फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है. वहीं, शाहिद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वो ‘कबीर सिंह’ मोड में दिखे. आपको बताते है किस बात पर शाहिद को गुस्सा आया.
शाहिद कपूर को आया गुस्सा
दरअसल, शाहिद कपूर अक्सर मीडिया के सामने शांत और कूल अंदाज में नजर आते हैं. लेकिन लेटेस्ट वीडियो में उनका मूड कुछ ठीक नहीं दिखा. शाहिद अपनी वाइफ मीरा राजपूत के साथ डिनर डेट पर निकले. इस दौरान पैपराजी ने उनकी तसवीरें क्लिक करनी शुरू कर दी. थोड़ी देर तक शाहिद चुप रहे, लेकिन फिर उन्हें गुस्सा आ गया. एक्टर ने पैपराजी से कहा- गायज आप लोग ये बंद करोगे. आप लोग ढंग से पेश नहीं आ सकते क्या. हालांकि पैपराजी उनकी तसवीरें क्लिक करती रही. ऐसा लग रहा था कि शाहिद का मूड किसी बात पर खराब था.
यूजर्स कर रहे वीडियो पर रिएक्ट
शाहिद कपूर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो फिल्मीज्ञान ने पोस्ट किया है. इसपर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, डिस्टेंस रखो यार, लाइफ ही सभी की, स्पेस लो फिर मिलो. एक अन्य यूजर ने लिखा, वे भी इंसान हैं, उन्हें जगह दो. एक यूजर ने लिखा, सचमुच उनमें सुपरस्टार होने का कोई एटीट्यूड नहीं है लेकिन ये पैप्स!!! कभी-कभी बहुत असहनीय होते हैं. वहीं, शाहिद अगली बार फिल्म ‘देवा’ में नजर आएंगे. ये एक क्राइम थ्रिलर है और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी.