शाहरुख खान की फिल्म जवान आज आखिरकार रिलीज हो गई है. फिल्म को फैंस और समीक्षकों से अच्छे रिव्यू मिल रहे है. निर्माता और फिल्म व्यवसाय विश्लेषक गिरीश जौहर ने जवान के लिए 100 करोड़ की ग्लोबल ओपनिंग की भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि फिल्म घरेलू बाजार में ‘पठान’ के पहले दिन के आंकड़े को आसानी से पार कर सकती है और भारत में (सभी भाषाओं में) कुल 60 करोड़ के साथ उभर सकती है. बता दें कि एक्शन थ्रिलर फिल्म जवान में शाहरुख खान फिल्म में एक फाइटर (पिता) की भूमिका निभाएंगे और एक जेलर (बेटे) की भूमिका भी निभाएंगे.