Income Tax: हाल ही में हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 जारी किया गया था. लिस्ट के अनुसार, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की नेट वर्थ 7300 करोड़ हैं. अब किंग खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. साल 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले इंडियन सेलेब्स की लिस्ट में एक्टर का नाम सबसे ऊपर है. एक्टर ने 92 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है. जबकि साउथ से सुपरस्टार थलपति विजय का लिस्ट में दूसरे नंबर पर नाम आया है.

शाहरुख खान ने 2024 में कितना टैक्स भरा

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान साल 2004 में 92 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है. फॉर्च्यून इंडिया की एक रिपोर्ट की मानें तो, एक्टर ने पिछले साल पठान, जवान और डंकी जैसी ब्लॉकबस्टर मूवीज दी थी. पठान पिछले साल की शुरूआत में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने धूम मचा दिया था. इसने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

दूसरे नंबर पर कौन रहा

शाहरुख खान के बाद साउथ स्टार थलपति विजय ने इस साल 80 करोड़ रुपये का टैक्स भरा.

सलमान खान ने कितना टैक्स भरा

बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान ने 75 करोड़ रुपये का टैक्स भरा. सलमान लिस्ट में तीसरे नंबर पर है.

चौथे नंबर पर कौन रहा

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 71 करोड़ रुपये का टैक्स भरा और वो लिस्ट में चौथे नंबर पर है. जबकि पांचवें नंबर पर क्रिकेटर विराट कोहली है, जिसने 66 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया.

अजय देवगन और रणबीर कपूर ने कितना टैक्स भरा

अजय देवगन ने जहां 42 करोड़ रुपये का टैक्स भरा, जबकि रणबीर कपूर ने 36 करोड़ रुपये का टैक्स दिया. वहीं, ऋतिक रोशन ने 28 करोड़ रुपये और कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने 26 करोड़ का टैक्स चुकाया. इसके अलावा करीना कपूर ने 20 करोड़ रुपये और शाहिद कपूर ने 14 करोड़ का टैक्स पे किया. लिस्ट में विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर का भी नाम है.

Read Also –Shah Rukh Khan Net Worth: अमिताभ बच्चन से ज्यादा अमीर हैं शाहरुख खान, जानें कहां-कहां से करते हैं कमाई

Also Read- पार्टी में बेहद छोटे ड्रेस में पहुंची आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड, शाहरुख खान की लाडली दिखी इस खास शख्स के साथ

Also Read- Darr फिल्म के सेट पर सनी देओल ने फाड़ दी थी अपनी पैंट, इस शख्स ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- शाहरुख खान उनपर…