Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Savi OTT Release: दिव्या खोसला कुमार, हर्षवर्धन राणे और अनिल कपूर की मूवी सावी ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही. ये एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसमें दिव्या एक सशक्त महिला का रोल निभाती दिखी है. हर्षवर्धन उनके पति बने हैं. अगर आपने इसे थियेटर में देखना मिस कर दिया है तो ओटीटी पर घर बैठे देख सकते हैं. ये किस ओटीटी पर स्ट्रीम होगी, इसके बारे में आपको बताते हैं.
दिव्या खोसला की फिल्म सावी इस ओटीटी पर हो रही रिलीज
अभिनय देव द्वारा निर्देशित, सावी करीब दो महीने बाद ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है. ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने सावी का पोस्टर शेयर कर बताया कि फिल्म 26 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर होगी. मूवी का पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा है, जेल से भागने की कहानी सस्पेंस, सेंटीमेंट से जुड़ी है. इस रोमांचक थ्रिलर में सारी लाइन्स ब्लर हो जाती है. इसपर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं.
जानें क्या है सावी की कहानी
फाइनली, आप सावी फिल्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, उफ्फ नेटफ्लिक्स बैक टू बैक हिट रिलीज कर रहा. एक यूजर ने लिखा, इंतजार है. गौरतलब है कि सावी सिनेमाहाल में कोई खास कमाल नहीं कर पाया था. फिल्म की कहानी सावित्री और उसके पति नकुल के ईद-गिर्द घूमती है. दोनों विदेश में खुशी-खुशी रह रहे होते हैं, लेकिन एक घटना उनकी जिंदगी में उथल-पुथल मचा देता है. नकुल को पुलिस उसकी बॉस की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल ले जाते हैं. उसे आजीवान कारावास की सजा मिलती है. जिसके बाद सावी अपने पति को जेल से निकालने के लिए बड़ा प्लान बनाती है. सावी एक हाउसवाइफ से शातिर क्रिमिनल बनती है, ताकि वो अपने पति को बाहर निकाल पाए.
Entertainment Trending Videos