Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
अक्षय कुमार 12 जुलाई को सरफिरा लेकर आ रहे हैं. फिल्म के रिलीज होने में सिर्फ एक दिन बच गए है. फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर 24 घंटे में सबसे ज्यादा देखा गया और इसका सोशल मीडिया पर काफी बज है. मूवी आपको सपनों की निरंतर खोज की एक रोमांचक यात्रा पर ले जाती है. खिलाड़ी कुमार की ये मूवी तमिल फिल्म सोरारई पोटरू की रीमेक है, जो साल 2020 में रिलीज हुई थी. मूवी की कहानी कैप्टन जीआर गोपीनाथ से प्रेरित है. ऐसे में आपको बताते हैं कैप्टन गोपीनाथ कौन है.
कैप्टन गोपीनाथ कौन हैं?
कैप्टन जीआर गोपीनाथ का जन्म 13 नवंबर 1951 को एक तमिल परिवार में हुआ था. उनका परिवार बहुत गरीब था और उनके पिता ने शुरूआत में उन्हें घर पर ही पढ़ाया था. गोपीनाथ ने भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून से ग्रेजुशन किया और आछ साल आर्मी में बिताया. 28 साल में उन्होंने आर्मी से रिटायरमेंट ले लिया था. उसके बाद गोपीनाथ ने मवेशी पाले, मुर्गी पालन, रेशम कीट पालन, फिर मोटर साइकिल डीलर, उडुपी होटल मालिक, स्टॉक ब्रोकर, सिंचाई उपकरण डीलर, कृषि सलाहकार का भी काम किया. आखिर में उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए डेक्कन एविएशन नाम की एक कंपनी बनाई.
Also Read: शिखर धवन का पोस्ट देख अक्षय कुमार का छलका दर्द, बोले- ‘इससे ज्यादा दर्दनाक कुछ नहीं…’
कैप्टन जीआर गोपीनाथ पर बनी हैं फिल्म ‘सोरारई पोटरू’
कैप्टन जीआर गोपीनाथ ने डेक्कन एविएशन नाम की एक कंपनी बनाई और इसे बनाने में उन्हें कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उनका सपना था कि मिडिल क्लास फैमिली भी हवाई जहाज में सफर कर सकें. अपने इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने जी-तोड़ मेहनत की. उनकी मेहनत रंग लाई और गोपीनाथ ने डेक्कन एयरलाइंस की स्थापना की. उनकी एयरलाइंस बाकी दूसरे एयरलाइंस की तुलना में आधी कीमत पर टिकट बेचती थी. वहीं, तमिल फिल्म ‘सोरारई पोटरू’ उनकी कहानी को ही दिखाती है, जिसमें सूर्या ने लीड रोल निभाया था. ‘सोरारई पोटरू’ की ही रीमेक है अक्षय कुमार की फिल्म सिरफिरा.