16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 06:37 am
16.1 C
Ranchi
HomeEntertainmentBollywood'मैंने प्यार किया' के इस गाने के लिए सलमान खान ने पैंट...

‘मैंने प्यार किया’ के इस गाने के लिए सलमान खान ने पैंट के नीचे पहनी थी 5-6 लेगिंग्स, ये थी वजह

- Advertisment -

बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान और भाग्यश्री की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ सुरपहिट मूवी थी. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसन्द किया गया था. आज भी उसके गाने, डायलॉग्स फैंस को याद है. लेकिन क्या आप जानते है कि ‘कबूतर जा जा’ गाने के दौरान सलमान को अपनी पैंट के नीचे 5-6 लेगिंग्स पहननी पड़ी थी. चलिए आपको बताते है इसके पीछे की वजह.

फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के सारे गाने सुपरहिट रहे. कबूतर जा जा गाना भी काफी हिट हुआ था. इस गाने में सलमान ने ग्रे कलर का सूट पहना हुआ है. लेकिन शूट शुरू होते ही डायरेक्‍टर कट बोल देते है. सेट पर मौजूद लोगों को लगता है कि आखिर क्या हुआ जो सबकुछ ठीक होने पर भी डायरेक्‍टर ने कट बोल दिया.

सलमान ने पहने 6- 7 लेगिंग्स

दरअसस इस गाने में काफी तेज हवा सेट पर चल रही थी औऱ इस कारण सलमान खान का पैंट उड़ रहा है. इसी वजह से एक्टर के पैर काफी पतले लग रहे थे. जिसके बाद सूरज बड़जात्या ने उन्हें 6-7 लेगिंग्स पहनने को बोला ताकि उनके पैर थोड़ मोटे दिखे. बता दें कि इस फिल्म में एक्टर काफी पतले है.

Also Read: ‘अभिषेक तुम मेरे उत्तराधिकारी हो…’, फिल्म दसवीं में अपने बेटे के काम से खुश हुए अमिताभ बच्चन,कही ये बात

‘टाइगर 3’ की रिलीज डेट

सलमान खान की आने वाले फिल्मों की बात करें तो एक्टर ‘टाइगर 3’ 21 अप्रैल 2023 ईद पर रिलीज होगी. इसके अलावा फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ की 30 दिसंबर 2022 को रिलीज हो रही है. बता दें कि ‘टाइगर 3’ का टीजर कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था, जिसमें वो कैटरीना कैफ के साथ दिखे थे.

गॉडफादर में सलमान खान

वहीं, सलमान खान साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर में काम करने वाले हैं. फिल्म में उनका रोल कैमियो होगा. बता दें कि ये फिल्म मलयालम फिल्म लूसिफेर का आधिकारिक तेलुगू रीमेक है. गॉडफादर में चिरंजीवी, सलमान खान, नयनतारा, सत्यदेव कंचरण, हरीश उथमन, जयप्रकाश और वामसी कृष्ण हैं.

बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान और भाग्यश्री की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ सुरपहिट मूवी थी. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसन्द किया गया था. आज भी उसके गाने, डायलॉग्स फैंस को याद है. लेकिन क्या आप जानते है कि ‘कबूतर जा जा’ गाने के दौरान सलमान को अपनी पैंट के नीचे 5-6 लेगिंग्स पहननी पड़ी थी. चलिए आपको बताते है इसके पीछे की वजह.

फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के सारे गाने सुपरहिट रहे. कबूतर जा जा गाना भी काफी हिट हुआ था. इस गाने में सलमान ने ग्रे कलर का सूट पहना हुआ है. लेकिन शूट शुरू होते ही डायरेक्‍टर कट बोल देते है. सेट पर मौजूद लोगों को लगता है कि आखिर क्या हुआ जो सबकुछ ठीक होने पर भी डायरेक्‍टर ने कट बोल दिया.

सलमान ने पहने 6- 7 लेगिंग्स

दरअसस इस गाने में काफी तेज हवा सेट पर चल रही थी औऱ इस कारण सलमान खान का पैंट उड़ रहा है. इसी वजह से एक्टर के पैर काफी पतले लग रहे थे. जिसके बाद सूरज बड़जात्या ने उन्हें 6-7 लेगिंग्स पहनने को बोला ताकि उनके पैर थोड़ मोटे दिखे. बता दें कि इस फिल्म में एक्टर काफी पतले है.

Also Read: ‘अभिषेक तुम मेरे उत्तराधिकारी हो…’, फिल्म दसवीं में अपने बेटे के काम से खुश हुए अमिताभ बच्चन,कही ये बात

‘टाइगर 3’ की रिलीज डेट

सलमान खान की आने वाले फिल्मों की बात करें तो एक्टर ‘टाइगर 3’ 21 अप्रैल 2023 ईद पर रिलीज होगी. इसके अलावा फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ की 30 दिसंबर 2022 को रिलीज हो रही है. बता दें कि ‘टाइगर 3’ का टीजर कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था, जिसमें वो कैटरीना कैफ के साथ दिखे थे.

गॉडफादर में सलमान खान

वहीं, सलमान खान साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर में काम करने वाले हैं. फिल्म में उनका रोल कैमियो होगा. बता दें कि ये फिल्म मलयालम फिल्म लूसिफेर का आधिकारिक तेलुगू रीमेक है. गॉडफादर में चिरंजीवी, सलमान खान, नयनतारा, सत्यदेव कंचरण, हरीश उथमन, जयप्रकाश और वामसी कृष्ण हैं.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें