सलमान खान इन दिनों रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर फिल्म टाइगर 3 की सफलता का आनंद ले रहे हैं. मनीष शर्मा निर्देशित फिल्म में सुपरस्टार कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखे. फिल्म ने दुनिया भर में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर कर लिया है. इस बीच एक्टर को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी दी गई है. न्यूज 18, की टीवी रिपोर्ट के अनुसार लॉरेंस गैंग ने सलमान को धमकी दी है. बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई और उनके गिरोह के सदस्यों ने कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है. जिसके बाद दबंग एक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.