Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Salman Khan: नेटफ्लिक्स के शो ‘फैबुल्स लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ में कई बॉलीवुड के मशहूर सेलेब्स की पत्नियों ने हिस्सा लिया है. जिनमें से एक सलमान खान के भाई सोहेल खान की एक्स पत्नी सीमा सजदेह भी हैं. हाल ही में उन्होंने कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में इस बात का खुलासा किया था कि वह इन दिनों विक्रम अहुजा को डेट कर रही हैं. अब सीमा ने सलमान खान के परिवार से रियूनियन पर एक खास बात कही है. आइए बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा.
सलमान खान के परिवार को खास बताया
सलमान खान के घर की एक्स बड़ी बहु मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता का पिछले महीने निधन हुआ था. इस मुश्किल वक्त में मलाइका के एक्स पति अरबाज खान और उनका पूरा परिवार मलाइका के साथ खड़ा था. बता दें कि यह पहली बार था जब तलाक हो जाने के बाद दोनों एक साथ नजर आए थे. ऐसे में अब इस पर घर की एक्स छोटी बहू का रिएक्शन सामने आया है. सीमा ने न्यूज 18 के साथ बातचीत की और बताया कि सालम खान का परिवार बहुत खास है. उन्होंने कहा, ‘वे पहाड़ की तरह हैं. जब भी जरूरत पड़ती है वे हमेशा आपके साथ रहते हैं. बस इसलिए वो परिवार खास है.’
सीमा ने शो के बारे में क्या कहा
सीमा ने इस इंटरव्यू में अपने शो फैबुल्स लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, “आपको बहुत खुशनसीब जैसा महसूस होता है. रिएल्टी आसान नहीं है क्योंकि आप अपनी लाइफ रख रहे हो, लेकिन एंड में इस तरह का प्यार पाकर सब अच्छा लगता है. यह कुछ अलग ही फीलिंग है. बहुत सारा प्यार आ रहा है.”