Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
ANTIM: The Final Truth song Vighnaharta: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की फिल्म अंतिम (Antim) का पहला सॉन्ग ‘विघ्नहर्ता’ रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाने लगा है. इस गाने को अजय गोगावाले ने गाया है और इसका म्यूजिक हितेश मोदक ने दिया है. सॉन्ग में वरुण धवन दिख रहे हैं. सलमान खान एक पुलिस के रोल में दिख रहे हैं और उनका लुक काफी दमदार लग रहा है. वहीं, आयुष शर्मा कमाल का डांस करते हुए नजर आ रहे है. गाने पर अबतक 607,894 व्यूज आ चुके है और ये बढ़ता जा रहा है.