मगधीरा, बाहुबली और बाहुबली 2 जैसी फिल्मो का निर्देशन कर चुके एसएस राजामौली की आने वाली फिल्म आरआरआर की शूटिंग शुरू हो चुकी है. आपको बता दें कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के कारण फिल्म की शूटिंग नहीं हो पा रही थी. आपको बता दें निर्माताओं की ओर से एक वीडियो जारी हुआ है जिसमें एक नोट भी लिखा दिख रहा है. वीडियो में पहले लिखा होता है कि मार्च तक हमारी फिल्म की शूटिंग काफी उपयोगी रही, लेकिन फिर दुनिया रुक गई तो हमने ऐसा किया. अब समय आ गया है कि डबल ग्रिट के साथ सेट पर वापस आ जाए.

वीडियो में सेट की सफाई करने से लेकर ड्रेस और कैमरा तैयार करने और नियमित रूप से टेंपरेचर जांचते कर्मचारी, कलाकारों और क्रू को एक्शन के लिए तैयार होते दिखाया गया है. आपको बता दें कि इस वीडियो के अंत में ये बताया गया है कि 22 अक्टूबर को रामाराजू भीम के चरित्र को पेश किया जाएगा.

एसएस राजामौली ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर लिखा-‘जीवन पहले से ही एक नया सामान्य हो गया है. हमें इसे अनुकूलित करना होगा और आगे बढ़ना होगा. और इसलिए हमारी शूटिंग फिर से शुरू हो गई… :).’

फिल्म एंड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया-‘एसएस राजामौली ने शूटिंग शुरू किया… एसएस राजामौली ने ‘आरआरआर’ की शूटिंग फिर से शुरू की है. ‘आरआरआर’ में जूनियर एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन और आलिया भट्ट हैं. डीवीवी दनैय्या द्वारा निर्मित यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज होगी.’

सलमान की राधे की शूटिंग हुई शुरू

आपको बता दें पिछले दिनों सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए कई फिल्मों की शूटिंग शुरू कि गई है.कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के कारण धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री काम पर लौट रही है. ऐसे में भाई जान भी कहां पीछे रहने वाले हैं. सलमान ने अपनी फिल्म राधे की शूटिंग शुरू कर दी है. सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट की तस्वीर साझा की, जिसमें वह काली जैकेट पहने हुए कैमरे से मुंह फेरकर खड़े हैं.

भूल भुलैया की शूटिंग जल्द हो सकती है शुरू

इसके अलावा आने वाले दिनों में अनीस बज्मी की भूल भुलैया की भी शूटिंग शुरू कि जाएगी. बात करे भूल भूलैया 2 की तो इस फिल्म को इसी साल 31 जुलाई को रिलीज करने की योजना थी, पर कोरोना वायरस के संक्रमण से हुए लॉकडाउन के कारण इसकी शूटिंग पूरी नहीं हो पाई. अब इस फिल्म को अगले साल रिलीज करने का प्लान है. भूल भूलैया 2007 में रिलीज एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी. इस फिल्म में मुख्य भूमिका के रूप में अक्षय कुमार और विद्या बालन नजर आए थे. इस बार इस फिल्म के सीक्वल में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी नजर आने वाले हैं. जहां भूल भूलैया का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था वहीं इसके दूसरे भाग का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं.