Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Rishi Kapoor: नीतू कपूर और ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने नेटफ्लिक्स के शो फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स से अपना स्क्रीन डेब्यू किया है. शो की शुरुआत 18 अक्टूबर से हो चुकी है. इसी बीच वेटरन एक्ट्रेस नीतू कपूर भी अपनी बेटी के सपोर्ट के लिए एक एपिसोड में नजर आईं. यहां उन्होंने और रिद्धिमा ने बताया कि कैसी ऋषि कपूर की मौत के बाद उनके परिवार का जीवन काफी मुश्किलों भरा हो गया था. नीतू कपूर ने यह भी बताया कि वह पति के निधन के बाद काम पर लौटने से भी घबरा रही थीं.
काम पर जाने से पहले कांपती थी नीतू कपूर
नीतू कपूर ने फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स के शो पर बेटी रिद्धिमा कपूर से बात करते हुए कहा, “पापा (ऋषि) के जाने के बाद…मैं तैयार नहीं थी. आप जानते हैं कि ट्रोल कैसे होते हैं. लेकिन आपने (रिद्धिमा और रणबीर) मुझे आगे बढ़ाया. मैंने एक शो किया, मैंने एड्स किए. मैं जाने से पहले कांपती थी.” एक्ट्रेस ने आगे इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने अपनी सेहत पर ध्यान देने के लिए ब्रेक लिया था. उन्होंने कहा, “इसलिए मैंने इस साल पीछे हट लिया है. अगर मैं घर पर रहती और कुछ नहीं करती, तो मैं पागल हो जाती. आज, मैं बहुत बेहतर महसूस करती हूं. मैं पिछले साल तक भी अच्छी नहीं थी.”
रिद्धिमा और रणबीर कपूर मां पर गर्व करते हैं
रिद्धिमा कपूर ने भी इसी एपिसोड में बताया कि वह और भाई रणबीर कपूर अपनी मां के हौसले पर गर्व करते हैं. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि हम उबर पाए हैं. हम इसे दिखाते नहीं हैं, और हम इसके बारे में मुखर नहीं हैं. लेकिन अंदर से, हम अभी भी दर्द में हैं.” आगे उन्होंने कहा कि वह और रणबीर अपने पिता की मृत्यु के बाद फिर से काम करने के लिए उन पर गर्व करते हैं
नीतू कपूर ने ले लिया था ब्रेक
नीतू कपूर ने रिद्धिमा और रणवीर कपूर के जन्म के बाद फिल्मी करियर से दूरी बना ली थी. उनकी आखरी फिल्म साल 1983 की जाने जान थी. फिर इसके कुछ वक्त बाद एक्ट्रेस ने साल 2022 की फिल्म जुग जुग जियो से वापसी की. नीतू कपूर अब जल्द ही लेटर्स टू मिस्टर खन्ना में नजर आएंगी.