Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Rishi Kapoor: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल, 2020 को हुआ था. अब उनके जाने के चार साल बाद उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर ने दो आखिरी ख्वाइशों पर चुप्पी तोड़ी है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह उनके लिए काफी भावुक कर देने वाला पल था. आइए बताते हैं ऋषि कपूर की इन ख्वाइशों के बारे में.
क्या थी ऋषि कपूर की दो अधूरी ख्वाइश?
रिद्धिमा कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने पिता की दो अधूरी ख्वाहिशों के बारे में बात की है, जो उनके देहांत के बाद पूरी हुई है. उन्होंने कहा, “उनकी आखिरी दो इच्छाएं थीं रणबीर की शादी और घर तैयार करवाना, तो घर लगभग बनकर तैयार है, रणबीर की शादी हो चुकी है. यह हमारे लिए बहुत ही भावुक कर देने वाला पल था.” रिद्धिमा ने आगे बताया कि उन्हें अपने पिता की कमी कितनी ज्यादा खलती है. रिद्धिमा ने कहा, “मैं वाकई चाहती हूं कि वह हमारे साथ यहां होते, लेकिन मुझे लगता है कि भगवान की कुछ और ही योजना थी.”
रिद्धिमा ने बांधे आलिया की तारीफों के पुल
रिद्धिमा साहनी ने इस इंटरव्यू में अपनी इस बातचीत के दौरान अपनी भाभी आलिया भट्ट की जमकर तारीफ की. उन्होंने बताया कि किस तरह कपूर खानदान के मुश्किल वक्त में आलिया भट्ट परिवार के साथ खड़ी रहीं. मालूम हो कि रिद्धिमा कपूर साहनी इन दिनों नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ के तीसरे सीजन का हिस्सा हैं.