Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
रिया चक्रवर्ती के लिए साल 2020 मुश्किलों भरा था. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक्ट्रेस को कठिन समय से गुजरना पड़ा था. एक्टर की मौत से बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में थी और फैंस हैरान थे. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि आखिर सुशांत ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. रिया पर सुशांत की मौत का आरोप लगा था और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने सुशांत की मौत के बाद मीडिया ट्रायल के बारे में बात की. उन्होंने अपनी दिल की बात कही.
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बात करते हुए रिया चक्रवर्ती क्या बोलीं
रिया चक्रवर्ती ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बात करते हुए कहा, मैं सोच नहीं सकती थी कि पूरा देश मेरा बारे में एक राय रखता है, बुरा या अच्छा- उसे छोड़ दीजिए. एक एक्टर के तौर, मेरी इच्छा कभी भी नंबर वन बनने की नहीं थी, मैंने एक्टिंग एंजॉय करना शुरू किया था. बस वहीं था, कोई गोल नहीं था. किसी ने मुझे जो आने वाला है उसके लिए तैयार नहीं किया था. लोगों ने मुझे चुड़ैल, काला जादू करने वाली, नागिन जैसे नाम से बुलाया, लेकिन मैंने इसपर ध्यान नहीं दिया. इससे मैं पहले बहुत अपसेट हो जाती थी.”
रिया चक्रवर्ती ने क्यों कहा- मेरे अंदर बहुत गुस्सा था
इस पूरे ट्रायल के दौरान रिया के हेल्थ पर बुरा असर पड़ा. एक्ट्रेस कहती है, मुझे नहीं लगता था कि जो भी हुआ उसके लिए मैं दिल से माफ कर सकूंगी. हालांकि ये एक आसान तरीका था क्योंकि उस समय मैं बहुत ज्यादा गुस्सा में थी. इस गुस्से की वजह से मुझे एसिडिटी और पेट की प्रॉब्लम हो गई. तीन साल तक मुझे एसिडिटी की दिक्कत हुई. माफ करना ही एक रास्ता बच गया था. मुझे माफ करने के रास्ते पर चलने के लिए मजबूर किया गया.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत कैसे हुई थी
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून साल 2020 में अपने बांद्रा स्थित आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था.
Also Read- VIDEO: अदा शर्मा ने सुशांत सिंह राजपूत के घर में गाया राम भजन, फैंस बोले- यह घर आपके लिए सौभाग्य…