Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. लेकिन साल 1994 में आई मोहरा फिल्म के टिप टिप बरसा पानी गाने में एक्ट्रेस ने अपनी सिजलिंग अदाओं से आग लगा दी थी. ये गाना सुपरहिट साबित हुआ था. गाने में अभिनेत्री ने अक्षय कुमार संग डांस किया था. एक नए इंटरव्यू में रवीना ने बताया कि कैसे उन्होंने टिप टिप बरसा पानी की शूटिंग से पहले कुछ शर्तें रखी थीं. उन्होंने कहा कि वह ‘बहुत स्पष्ट थी कि उवकी साड़ी नहीं उतरेगी’. रवीना की ‘नो किसिंग’ शर्त भी थी.
गाना करने से पहले रवीना ने रखी थी कुछ शर्तें
टिप टिप बरसा पानी गाने को उदित नारायण और अलका याग्निक ने गाया था. हाल ही में फिल्म सूर्यवंशी में कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार ने इसपर फिर से परफॉर्म किया था. द न्यू इंडियन के साथ हाल ही में बातचीत में, रवीना ने टिप टिप बरसा पानी के लिए मोहरा के निर्माताओं के सामने रखी गई कई शर्तों का खुलासा किया. उन्होंने कहा, “मैं बहुत स्पष्ट थी कि मेरी साड़ी नहीं उतरेगी, ये नहीं होगा, वो नहीं होगा, कोई किस नहीं होगा, कुछ भी नहीं होगा. जिसके बाद हमने गाने की शूटिंग की और इसे सभी के देखने लायक बनाया.
रवीना पहले नहीं करना चाहती थीं टिप टिप बरसा पानी गाना
2022 के एक इंटरव्यू में, मोहरा के प्रोडक्शन डिजाइनर और सह-पटकथा लेखक शब्बीर बॉक्सवाला ने खुलासा किया था कि रवीना गाना करने के लिए एक्साइटेड नहीं थीं, क्योंकि उन्हें लगा कि उनके पिता इसे पसंद नहीं करेंगे. बाद में फिल्म के निर्देशक राजीव राय के समझाने पर वह आइकॉनिक गाने को करने के लिए तैयार हुईं. वर्कफ्रंट की बात करें तो रवीना टंडन को आखिरी बार केजीएफ: चैप्टर 2 में देखा गया था. वह अगली बार संजय दत्त के साथ घुड़चड़ी में नजर आएंगी. यह फिल्म बिनॉय गांधी द्वारा अभिनीत है और इस साल के अंत में रिलीज होने वाली है.
Also Read: अजय देवगन की वजह से काजोल के हाथ से छूट जाती कभी खुशी-कभी गम, अंजलि के रोल में नजर आती ऐश्वर्या राय