Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
रांची की हिनू निवासी मधुरिमा ने कौन बनेगा करोड़पति में पहुंचकर रांची का मान बढ़ाया. फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीत कर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने बैठीं. नियमों के अनुसार खेलते हुए 13वां प्रश्न तक ही खेल पायीं. यहां से उन्होंने 3 लाख 20 हजार तक की रकम अपने हवाले की. उन्होंने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि 13वां प्रश्न खेलने के बाद अगले प्रश्न में रिस्क उठाया, लेकिन इसमें गलती कर बैठीं. लेकिन जीत मिलने पर वह अब काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि वह कौन बनेगा करोड़पति में बस खेलने गयी थीं, हारने या जीतने नहीं. उन्हें बस महानायक अमिताभ बच्चन को देखना था. उनको देखने का सपना पूरा हुआ. यह उनके लिये बहुत बड़ी उपलब्धि है.