थाइलैंड में छुट्टियां मना कर वापस लौटे रणबीर कपूर, पापा की गोद में नजर आई बेबी राहा, फैंस बोले- वह एक प्रोटेक्टिव…

थाईलैंड में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट बेटी राहा और रिश्तेदारों के साथ छुट्टियां मनाकर वापस मुंबई लौट आए. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एयरपोर्ट से बाहर निकलते दिखे.

By Divya Keshri | January 5, 2025 11:38 AM
an image

रणबीर कपूर थाईलैंड में परिवार के साथ छुट्टियां मनाकर वापस मुंबई लौट गए. एयरपोर्ट से बाहर निकलते रणबीर कैमरे में कैद हो गए. रणबीर अपनी बेटी राहा को गोद में लिए नजर आए. विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक्टर ग्रे स्वेटशर्ट, ब्लैक पैंट, ब्लैक हैट में काफी स्मार्ट दिख रहे हैं. जबकि राहा ने ग्रीन-एंड-व्हाइट कलर के कपड़े पहने थे. आलिया भट्ट ने व्हाइट टॉप और ब्लैक पैंट पहना था और इसमें काफी कूल नजर आई. रणबीर पूरे प्रोटेक्टिव पिता की तरह वीडियो में नजर आए. वीडियो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, राहा बहुत क्यूट है. एक यूजर ने लिखा, रणबीर एक प्रोटेक्टिव फादर है. एक यूजर ने लिखा, राहा कितनी जल्दी बड़ी हो रही. बता दें कि रणबीर और आलिया के साथ नीतू कपूर, सोनी राजदान भी नये साल का जश्न मनाने साथ में गए थे. आलिया ने सेलिब्रेशन की तसवीरें भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था.

यह भी पढ़ें- Ramayana में डबल रोल निभाएंगे रणबीर कपूर ? बॉलीवुड का ये दिग्गज एक्टर देगा जटायु को आवाज, लेटेस्ट अपडेट

यह भी पढ़ें- VIDEO: पैपराजी को रणबीर-आलिया की बेटी राहा ने कहा Bye, दिए फ्लाइंग किस, फैंस बोले- यार ये कितनी क्यूट है

Exit mobile version