Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Ranbir Kapoor Best Films on OTT: रणबीर कपूर ने अपने एक्टिंग करियर में कई ऐसी फिल्में की हैं, जिन्हें आज भी हर युवा अपनी विशलिस्ट में शामिल किए बैठा है. उनकी लास्ट फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई एनिमल थी, जिसके बाद उन्होंने अपने प्रोफेशनल लाइफ से थोड़ा ब्रेक लिया है. ऐसे में आज हम उनके फैंस के लिए उन फिल्मों के नाम लेकर आएं हैं, जिन्हें देखने के बाद वह एक बार फिर रणबीर कपूर के फैन हो जाएंगे.
रॉकस्टार
इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी साल 2011 की फिल्म रॉकस्टार ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. यह फिल्म आज तक दर्शकों की विश लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी ने निभाई थी. इस फिल्म की कहानी जनार्दन नाम के कॉलेज स्टूडेंट की है, जो अपने अंदर के सिंगर को बाहर लाने के लिए प्रेरणा ढूंढ रहा होता है लेकिन उसे उसकी प्रेरणा तब मिलती है, जब उसका दिल टूटता है. इस फिल्म में एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाने हैं. रॉकस्टार को देखने के लिए आप जिओ सिनेमा पर जा सकते हैं.
Also Read Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3 की क्लैश पर अनीस बज्मी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- नुकसान तो होना ही…
बर्फी
बर्फी साल 2012 में रिलीज हुई एक रोमांस कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन अनुराग बसु ने किया था. फिल्म में लीड रोल में रणबीर कपूर, इलियाना डी क्रूज़ और प्रियंका चोपड़ा हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 175 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म को दर्शक यूट्यूब और नेटफ्लिक्स पर जाकर देख सकते हैं.
संजू
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी साल 2018 की फिल्म संजू, संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित एक बायोपिक फिल्म है. इस फिल्म में संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर ने निभाया है. फिल्म में उनकी जबरदस्त एक्टिंग को दर्शकों ने कही प्यार दिया था और साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म का कलेक्शन बढ़िया रहा था. संजू को आप नेटफ्लिक्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
Also Read बॉलीवुड की इन एवरग्रीन फिल्मों को नहीं देखा, तो आपका फिल्मी लवर होना बेकार है
तमाशा
तमाशा साल 2015 में आई एक रोमांस कॉमेडी फिल्म है, जिसमें रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन दिग्गज डायरेक्टर इम्तियाज अली ने किया है. इस फिल्म को देखने के लिए नेटफ्लिक्स या अमेजॉन प्राइम पर जाकर देख सकते हैं.