Rakul Preet Singh: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में सिर्फ एक दिन बच गया है. 21 फरवरी को रकुल और जैकी शादी के बंधन में बंध जाएंगे. कपल की प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुकी है. रकुल और जैकी एक दूसरे को तकरीबन चार साल से डेट कर रहे हैं, लेकिन पहले उन्हें यह भी नहीं पता था कि वे दोनों एक-दूसरे के पड़ोसी हैं. दोनों के बीच प्यार की शुरुआत कोरोना महामारी के दौरान हुई थी. रकुल और जैकी ने एक साथ लॉकडाउन में हैंगआउट करना शुरू किया. उस वक्त दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त थे. बाद में उन्हें एक-दूसरे के बारे में और जानने का मौका मिला, और कब उनकी यह दोस्ती प्यार में बदल गई, किसी को पता नहीं चला. रकुल और जैकी ने 10 अक्टूबर 2021 को अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया था. जैकी ने रकुल के लिए उनके जन्मदीन पर एक रोमांटिक पोस्ट डालकर दुनिया के सामने अपने प्यार का इजहार किया था.

Also Read: Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding: शादी से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे रकुल-जैकी, फैंस बोले- जोड़ी कमाल की…