Rakul-jackky Wedding: शादी के बंधन में बंधे रकुल और जैकी, शादी के बाद आई तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल, VIDEO
Rakul-jackky Wedding: चार साल के लंबे समय के डेटिंग के बाद, अब रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी पति-पत्नी बन गए है. दुल्हन बनी रकुल और दुल्हा बने जैकी काफी खूबसूरत नजर आए.
Rakul-jackky Wedding: चार साल के लंबे समय के डेटिंग के बाद, अब रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी पति-पत्नी बन गए है. उन्होंने परिवार और दोस्तों के मौजूदगी में सभी रस्मों और रिवाजों के साथ शादी की. दुल्हन बनी रकुल और दुल्हा बने जैकी काफी खूबसूरत नजर आए. रकुल ने अपने खास दिन के लिए हैवी ज्वेलरी, मैचिंग चूड़ा और पिंक लहंगा पहना था. जैकी ने मैचिंग आइवरी और गुलाबी शेरवानी पहना था. रकुल और जैकी ने फोटोज पोस्ट कर लिखा, मेरा अभी और हमेशा के लिए. इन फोटोज पर सेलेब्स ने कमेंट कर उन्हें बधाई दी. मृणाल ठाकुर, सामंथा रुथ प्रभु, राशी खन्ना, काजल अग्रवाल, परिणीति चोपड़ा, रितेश देशमुख, प्रज्ञा जयसवाल, वाणी कपूर ने उन्हें बधाई दी. रकुल और जैकी की शादी में कई सेलेब्स शामिल हुए, जिसमें अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, टाइगर श्रॉफ, शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, अर्जुन कपूर, आयुष्मान खुराना थे.
Also Read: Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding: एक-दूजे के हुए रकुल-जैकी, शादी की पहली तसवीर आई सामने