Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Pushpa 2 Teaser: तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. अल्लू ने अबतक कई तरह के रोल किए और हर किरदार में वो छा गए. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में दी है, लेकिन फिल्म पुष्पा के बाद उनकी पहचान हर घर में होने लगी. पुष्पा के बाद हिंदी बेल्ट में भी दर्शक अब उन्हें पहचानने लगे है और उनकी फैन फॉलोइंग में इजाफा हुआ है. आज उनके जन्मदिन पर पुष्पा 2: द रूल का टीजर जारी कर दिया गया है.
पुष्पा 2: द रूल का टीजर हुआ जारी
अल्लू अर्जनु के बर्थडे पर पुष्पा 2: द रूल के मेकर्स ने उनके चाहने वालों को तोहफा दिया है. पुष्पा 2 का टीजर जारी होते ही सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया. ये तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें अल्लू इंटेंस अंदाज में दिखे है. एक्टर का लुक आपको डरा देगा. उनका लुक काफी धांसू है. वो जिस अंदाज में चल रहे हैं, वो देखने लायक है. साड़ी, माथे पर चांद वाला टीका, गले में खूब सारा माला पहने वो डांस करते भी दिथे. हालांकि रश्मिका और फहद फासिल इसमें नजर नहीं आए है. फिल्म 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
आधी रात में अल्लू अर्जुन से मिलने पहंचे हजारों फैंस
वहीं, अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर रात में ही उनके हजारों फैंस एक्टर के हैदराबाद स्थित घर के बाहर जमा हो गए. अपने फैंस का प्यार देखकर अल्लू उनसे मिलने अपने घर से बाहर निकले. उनका एक वीडियो सामने आया है. जिसमें पुष्पा 2 स्टार अल्लू अपने चाहने वालों को अभिवादन करते दिखे. उन्होंने हाथ हिलाकर सबका शुक्रिया अदा किया. बता दें कि एक्टर को अबतक 1 राष्ट्रीय पुरस्कार और छह फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.