Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Pushpa 2 Box Office Report: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की तेलुगु फिल्म पुष्पा 2 द रूल सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और इसने प्री-सेल्स में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. पुष्पा 2: द रूल ने देशभर में अपनी एडवांस बुकिंग में 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इतिहास रचने में सबसे ज्यादा योगदान तेलुगू शोज का रहा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर पूरे भारत में 30.92 करोड़ रुपये की 6.59 लाख टिकटें बेचीं.
पुष्पा 2 ने एडवांस बुकिंग में मचाया धमाल
तेलुगु वर्जन का बिजनेस 10.28 करोड़ रुपये और हिंदी की बुकिंग 7.45 करोड़ रुपये रही. मलयालम वर्जन में पुष्पा 2 ने 46.69 लाख रुपये का बिजनेस किया है. विशेष रूप से, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु जैसे राज्यों ने बिक्री में अधिकतम योगदान दिया. पुष्पा 2 के मॉर्निंग शोज लगभग फुल हो चुकी है. दुनिया भर में प्री बुकिंग सेल का कलेक्शन 60 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा.
पहले दिन इतने करोड़ की ओपनिंग करेगी पुष्पा 2
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने एक्स पर लिखा, “#Pushpa2 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 60 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.” वहीं दिल्ली और मुंबई में प्रीमियम टिकट की कीमतें 2,400 रुपये पर बेची गई हैं, जो कि अधिकतम राशि है. फिल्म की कहानी पुष्पा और भंवर सिंह की प्रतिद्वंद्विता को जारी रखेगी. इसमें समाज में पुष्पा के वर्चस्व पर भी फोकस किया जाएगा. फिल्म में अल्लू अर्जुन, फहद फासिल, रश्मिका मंदाना, श्रीतेज, अनसूया भारद्वाज, जगदीश प्रताप बंडारी, दिवि वदथ्या और जगपति बाबू प्रमुख भूमिकाओं में हैं. एक्शन 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Also Read- Pushpa 2: साउथ की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस होने पर रश्मिका मंदाना का आया रिएक्शन, बोली- इससे बिल्कुल…
Also Read- Pushpa 2 Star Cast Fees: कमाई के मामले में टॉप 1 पर पहुंचे अल्लू अर्जुन, रश्मिका को मिली इतनी फीस