Pushpa 2 Box Office: ‘पुष्पा 2’ ने 2 दिन में ही ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ को छोड़ा पीछे, वर्ल्डवाइड कमाई में छापे इतने नोट

Pushpa 2 Box Office Collection Day 2: 'पुष्पा 2' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दिया. पहले दिन मूवी ने तगड़ी कमाई की. वहीं, दुनियाभर में भी अल्लू अर्जुन की मूवी गदर मचा रही है. पोल स्टोरी के आखिर में है...

By Divya Keshri | December 7, 2024 7:51 AM

Pushpa 2 Box Office Collection Day 2: अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2, 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसे काफी सकारात्मक रिव्यूज मिले. सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दर्शकों को खूब सारा एक्शन देखने को मिला. फिल्म के पहले पार्ट की कहानी में पुष्प राज एक साधारण मजदूर से चंदन तस्करी सिंडिकेट में एक प्रमुख खिलाड़ी बन गया है. दूसरे पार्ट की कहानी वहीं से शुरू हुई है, जहां से पहला पार्ट खत्म हुआ था. इसके दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.

पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अहम भूमिका निभाते दिखेंगे. सैक्निल्क के मुताबिक, दो दिनों में मूवी ने 265 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. वहीं, फिल्म ने दुनिया भर में 400 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. वीकेंड पर फिल्म की कमाई में और ज्यादा इजाफा होगा. वहीं, पुष्पा 2 ने सिर्फ दो दिन में भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन की अबतक की कमाई को पार कर लिया है. अजय की मूवी ने अभी तक 247.71 करोड़ और कार्तिक आर्यन की मूवी ने 259.71 करोड़ की कमाई की है.

  • पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहला दिन- 164.25 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरा दिन- 90.1 करोड़ रुपये

टोटल कलेक्शन- 265 करोड़ रुपये

पुष्पा: द राइज ने दुनियाभर में किया था इतना कलेक्शन

पुष्पा: द राइज साल 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने दुनियाभर में 326.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म को लेकर उस समय दर्शकों के बीच काफी ज्यादा बज था. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन को उनकी दमदार एक्टिंग की वजह से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था. मूवी में रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली के किरदार में दिखी थी, जबकि फहाद फासिल, भंवर सिंह शेखावत के रोल में नजर आए थे.

Also Read- Pushpa 2 Twitter Review: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ‘पुष्पा 2’ FLOP होगी या HIT? जानें क्या बोल रही पब्लिक

Next Article

Exit mobile version