Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Pushpa 2 Box Office: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा – द रूल’ के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. फिल्म के रिलीज होने में सिर्फ कुछ दिन ही बच गए है और ये 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. ट्रेड को उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी. ओपनिंग डे पर मूवी कितनी कमाई करेगी, इसकी जानकारी सामने आई है.
कितना होगा ‘पुष्पा – द रूल’ का ओपनिंग डे कलेक्शन?
सोशल मीडिया पर शुरुआती चर्चा से पता चलता है कि फिल्म ‘पुष्पा – द रूल’ का ओपनिंग डे का कलेक्शन सभी भाषाओं में करीब 75 करोड़ रुपये हो सकती है. ये कलेक्शन शाहरुख खान की जवान के बराबर है. सैकनिल्क की एक रिपोर्ट की मानें तो, सुकुमार निर्देशित यह फिल्म पहले दिन 180 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू सकती है. बता दें कि प्रभास और अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि 2898 AD ने पहले दिन करीब 182 करोड़ (ग्रॉस) की कमाई की थी.
ट्रेड एनालिस्ट गिरीश वानखेड़े ने कही ये बात
ट्रेड एनालिस्ट गिरीश वानखेड़े ने मिड-डे से बातचीत में बताया कि, ”ओपनिंग वीकेंड में करीब से 30 प्रतिशत नंबर एडवांस बुकिंग से आ सकते हैं. फिल्म को देखने के लिए बहुत सारे लोग आएंगे, लोग इसे देखने के लिए ग्रुप में आएंगे. आखिरकार ये बहुत बड़ी मूवी है और ये जवान जितनी बड़ी ओपनिंग करेगी या उससे भी बड़ी ओपनिंग करेगी.” बता दें कि फिल्म का रनटाइम 3 घंटे और 20 मिनट है. ये मूवी रणबीर कपूर के एनिमल के रनटाइम जितनी लंबी है. एनिमल का रनटाइम 3 घंटे और 21 मिनट था.
Also Read- Pushpa 2: क्या अल्लू अर्जुन की फिल्म होगी भारत की सबसे लंबी मूवी, रश्मिका ने पार्ट 3 का दिया हिंट