Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
साल 2024 में ऐसे कई गाने वायरल हुए, जिसपर खूब सारे रील्स वीडियोज बने. इन गानों ने लोगों को खूब झूमाया. एक तरफ स्त्री 2 के गाने सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हुए तो दूसरी तरफ अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का सॉन्ग इंटरनेट पर छाया रहा. आज की रात, आयी नहीं से लेकर तौबा-तौबा सॉन्ग पार्टियों की शान बनी. आज आपको इस साल 2024 में सबसे ज्यादा सुने गये बॉलीवुड के गानों के बारे में बताते हैं.
सबसे ज्यादा सुने गये बॉलीवुड के ये गाने
- तौबा-तौबा- बैड न्यूज
- आज की रात- स्त्री 2
- तेनु संग रखना- जिगरा
- सोना कितना सोना है- क्रू
- सजनी- लापता लेडीज
- किसिक- पुष्पा 2
- आयी नहीं- स्त्री 2
- सजना वे सजना- विक्की विद्या का वायरल वीडियो
- मेरे ढोलना 3.0- भूल भुलैया 3
- चोली के पीछे- क्रू
पवन सिंह के इस गाने ने बनाया सबको दीवाना
स्त्री का गाना ‘आई नाई’ एक जोशीला डांस नंबर है, जिसे भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह ने गाया है. इस सॉन्ग पर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने बेहतरीन परफॉरमेंस दी है. पवन सिंह का ये गाना इस साल के बेस्ट गानों के प्लेलिस्ट में है. सॉन्ग पर जमकर रील्स बने और इंटरनेट पर ये खूब वायरल हुआ. इस सॉन्ग के बोल और म्यूजिक काफी जबरदस्त है. इस सॉन्ग को पवन के अलावा दिव्या कुमार, सिमरन चौधरी, सचिन जिगर ने मिलकर गाया है और इसके लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे है.
तौबा-तौबा गाने पर खूब बने रील्स
विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म बैड न्यूज के गाने तौबा-तौबा पर खूब सारे रील्स बने. सॉन्ग में जिस अंदाज में विक्की कौशल ने डांस किया है, उसकी सबने तारीफ की. इस सॉन्ग को सिंगर करण औजला ने गाया है.
पुष्पा 2 के किसिक गाने ने लोगों को किया क्रेजी
पुष्पा 2 के किसिक गाने ने सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया. सॉन्ग में श्रीवल्ली के डांस स्टेप्स और एक्सप्रेशन देख फैंस उनके दीवाने हो गए. अल्लू अर्जुन भी इसमें शानदार डांस मूव्स करते नजर आए.
यह भी पढ़ें– Pawan Singh: जब चलती गाड़ी से कूद गए थे पवन सिंह, पिस्टल देख हुआ था बुरा हाल, बोले- मेरे साथ कुछ गलत…