राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा अब एक-दूजे के हो गए हैं. 24 सितंबर को उदयपुर में कपल ने सात फेरे लिए. न्यूली वेड कपल ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की आधिकारिक तस्वीरें पोस्ट की. हाथों में हाथ थामे कपल शादी में काफी खुश दिखे. प्यार से राघव ने माथे पर एक्ट्रेस को किस भी किया. राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने शादी के लिए बहुत ही हल्का कलर चुना था. क्रीम कलर का लहंगा पहने एक्ट्रेस दुल्हन के जोड़े में बला की खूबसूरत लगी. वहीं, व्हाइट शेरवानी में दूल्हेराज काफी जचे. परिणीति और राघव की शादी की तसवीरों पर एक्ट्रेस की बहन प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट में लिखा, मेरा आशीर्वाद सदैव. नील नीतिन मुकेश ने लिखा, आप दोनों को बधाई मेरे प्रिय. भगवान आपको सारी खुशियां दें. कई सारे सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे है.

Also Read: Parineeti Raghav Marriage Live: एक-दूजे के हुए परिणीति-राघव, पंजाबी गाने पर डांस करते दिखे CM भगवंत मान,VIDEO