OTT Adda: 9 से 5 की जॉब से हो गए हैं बोर, तो ओटीटी पर देख डालें साउथ की ये धांसू फिल्में, स्ट्रेस फ्री होना तय
OTT Adda: इस वीकेंड अपने मूड को करें लाइट और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख डालें कुछ साउथ फिल्में, जिसमें आप एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और हॉरर सबकुछ देखने को मिल जाएगा.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/Untitled-design-2024-10-11T095220.239-1024x683.jpg)
OTT Adda: रोज-रोज की 9 टू 5 जॉब से अगर आप परेशान हो गए हैं, और लाइफ में कुछ एंटरटेनमेंट चाहते हैं, तो इस वीक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर साउथ की कुछ धांसू फिल्मों को देख डालें. इन फिल्मों में आपको भरपूर एक्शन, कॉमेडी और रोमांस का जबरदस्त डोज मिलेगा. जिसे देखकर आप स्ट्रेस फ्री हो जाएंगे. आइए बताते हैं इन फिल्मों के नाम.
तंगलान
पा. रंजीत की निर्देशित तमिल एक्शन-एडवेंचर फिल्म ‘तंगलान’ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में चियान विक्रम, पार्वती थिरुवोथु, मालविका मोहनन, डैनियल कैल्टागिरोन, पसुपथी और हरि कृष्णन जैसे एक्टर्स नजर आएंगे. फिल्म की कहानी कोलार गोल्ड माइंस के आदिवासी लोगों और सोने की लालच में उन से काम करवाने वाले अंग्रेजो के इर्द गिर्द घूमती है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
Also Read: Stree 2 OTT Release कहां देखें श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ब्लॉकबस्टर ऑनलाइन
कल्कि 2898 एडी
नाग अश्विन की निर्देशित कल्कि 2898 एडी, एक साइंस फिक्शन फिल्म है. यह फिल्म 27 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी भगवान विष्णु के 10 वें अवतार कल्कि की है, जो दुनिया को प्रलय से बचने के लिए इस धरती पर प्रकट हुआ है. इस फिल्म में दर्शकों को साउथ सुपरस्टार प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हसन समेत कई एक्टर्स मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.
गोट
साउथ सुपरस्टार तलापति विजय की एक्शन थ्रिलर फिल्म गोट का निर्देशन वेंकट प्रभु ने किया है. फिल्म में विजय के अलावा प्रशांत, प्रभु देवा, मोहन, जयराम, स्नेहा जैसे कई एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं. गोट को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
सारिपोधा सानिवारम
विवेक अथरेया की निर्देशित इस एक्शन-ड्रामा फिल्म में साउथ सुपरस्टार नानी मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी सूर्या के इर्द गिर्द घूमती है, जो दया नाम के करप्ट पुलिस ऑफिसर से गांव वालों को बचाता है और उसे सबक सिखाता है. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
डेमोंटे कॉलोनी 2
आर. अजय ज्ञानमुथु की निर्देशित साल 2015 की सुपरनेचुरल फिल्म डेमोंटे कॉलोनी का सीक्वल डेमोंटे कॉलोनी 2 में अरुलनिथि, प्रिया भवानी शंकर, अर्चना रविचंद्रन, त्सेरिंग दोरजी, अरुण पांडियन, मीनाक्षी गोविंदराजन और सरजानो खालिद लीड रोल में हैं. इस हॉरर फिल्म को आप जी5 पर इस वीकेंड देख सकते हैं.