अभिनेत्री नीना गुप्‍ता अक्‍सर किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अभिनेत्री डांस करती नजर आ रही हैं. साथ ही अपने फैंस का शुक्रिया अदा कर रही हैं.

60 वर्षीया अभिनेत्री, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी सक्रिय रहती हैं, ने अपना एक वीडियो साझा किया. जिसमें वह झूमते हुए प्रशंसकों का शुक्रिया अदा कर रही हैं क्योंकि वह जानती है कि यह प्रशंसकों, उनकी प्रार्थना और उनके कमेंट्स का नतीजा है कि इंस्टाग्राम पर उनके पांच लाख फॉलोवर्स हो गये हैं. इस वीडियो के कैप्‍शन में नीना गुप्‍ता ने लिखा,’ थैंक्‍यू थैंक्‍यू’. उनके इस पोस्‍ट पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

हाल ही में नीना गुप्‍ता को उम्र बढ़ने के कारण हुए सफेद बालों को छुपाने के लिए एक छोटे से ब्यूटी ट्रिक को साझा करते हुए देखा गया था, क्योंकि इसे लॉकडाउन की अवधि के दौरान ब्‍यूटी पार्लर को बंद रखा गया है. बता दें कि नीना गुप्‍ता अक्‍सर सोशल मीडिया पर अपनी तसवीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

नीना ने हाल ही में पीटीआई को दिये एक इंटरव्‍यू में अपने फिल्‍मी सफर और निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की. नीना की पिछली फिल्‍म ‘बधाई हो’ थी जिसमें उन्‍होंने आयुष्‍मान खुराना की मां का किरदार निभाया था. उनके किरदार को काफी सराहा गया था.

Also Read: बिना शादी के मां बनी थीं नीना गुप्‍ता, सुधारना चाहती हैं ये गलती, खोले राज

नीना गुप्‍ता ने इंटरव्‍यू में कहा,’ खुशी है कि मुझे फिल्‍मों में इतनी महत्‍वपूर्ण भूमिकाएं मिल रही है. मैं इस बात से काफी उत्‍साहित हूं, लेकिन दूसरी तरफ यह सोचकर काफी निराश हो जाती हूं कि हाश मैं यंग होती. अगर मैं यंग होती तो मेरे पास और प्‍लेटफॉर्म होते और काम करने के अन्‍य कई मौके होते. इसलिए मुझे उन सभी यंग अभिनेत्रि‍यों से जलन होती है जो बेहतरीन काम रही हैं.’

वर्क फ्रंट पर बात करें तो नीना गुप्ता आखिरी बार अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्‍म पंगा में नजर आईं थीं. उन्‍होंने फिल्‍म में कंगना की मां का किरदार निभाया था.इसके अलावा खबरें यह भी थीं कि नीना गुप्‍ता, अक्षय कुमार की आनेवाली फिल्‍म ‘सूर्यवंशी’ में नजर आनेवाली थीं. लेकिन फिर उन्‍होंने बीच में ही शूटिंग छोड़ दी.