Oscar Awards 2023: एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने इतिहास रच दिया. फिल्म के नाटु-नाटु गाने को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. जी हां, ये भारतीयों के लिए ऐतिहासिक पल है. एमएम कीरावनी द्वारा रचित, चंद्रबोस के गीतों और राहुल सिप्लिगुंज और काला भैरव द्वारा गाया ये सॉन्ग हर जगह धूम मचा रहा है. स्टेज पर एमएम कीरावनी ने गाने गाते हुए स्पीच दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एमएम कीरावनी का भाषण

नाटु-नाटु गाने को ऑस्कर के स्टेज पर राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने परफॉर्म किया. हाथ में अवॉर्ड लेते हुए एमएम कीरावनी ने जो भाषण दिया, उसकी तारीफ जमकर हो रही है. उन्होंने कहा, ‘धन्यवाद अकादमी. मैं कारपेंटर्स को सुनते हुए बड़ा हुआ हूं, और अब यहां, मैं ऑस्कर के साथ हूं. जिसके बाद उन्होंने गाना शुरू किया, ‘मेरे मन में और राजामौली और मेरा परिवार के मन में केवल एक ही इच्छा थी. आरआरआर को भारत का हर गौरव जीतना है और मुझे दुनिया के शीर्ष पर पहुंचाना है.’ धन्यवाद कार्तिकेय, और आप सभी का धन्यवाद.


नाटु-नाटु गाने ने इन्हें छोड़ा पीछे

इस श्रेणी में गीत ‘नाटु नाटु’ ने फिल्म ‘टेल इट लाइक अ वुमन’ के गीत ‘अपलॉज’, ‘टॉप गन: मावेरिक’ के गीत ‘होल्ड माई हैंड’, ‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर’ के ‘लिफ्ट मी अप’ और ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के ‘दिस इज़ ए लाइफ’ को मात दी. तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और इसे आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दी है. ‘नाटु नाटु’ का मतलब होता है ‘नाचना.’

Also Read: Oscar 2023: इस वजह से भारत में नहीं इस देश में शूट हुआ था Naatu Naatu सॉन्ग, राजामौली को ऐसे मिला था परमिशन
‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने भी जीता ऑस्कर

वहीं, बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स‘ ने जीता है. कार्तिकी गोंजाल्विस ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए इसे अपनी ‘‘मातृभूमि भारत’’ को समर्पित किया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज यहां हमारे और प्रकृति के बीच के पवित्र बंधन, मूल निवासी समुदाय के लोगों के सम्मान और अन्य जीवित प्राणियों के प्रति सहानुभूति और अंतत: सह-अस्तित्व की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहूंगी. ’’गोंजाल्विस ने अकादमी पुरस्कार, निर्माता गुनीत मोंगा, उनके परिवार को धन्यवाद दिया और पुरस्कार को अपनी ‘‘मातृभूमि भारत’’ को समर्पित किया. (भाषा इनपुट के साथ)