Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Munjya OTT Release: अभय वर्मा और शरवरी वाघ की फिल्म मुंज्या फाइनली ओटीटी पर रिलीज हो गई है. फिल्म को 7 जून को थिएटर्स में मेकर्स ने रिलीज किया था. इस हॉरर-कॉमेडी को दर्शकों और समीक्षकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिला. बिट्टू और बेला की कहानी ने सबको इम्प्रेस किया. मोना सिंह ने फिल्म में बिट्टू की मां का किरदार निभाया है. अब आप इसे कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं, इसकी जानकारी सामने आ गई है.
किस ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म मुंज्या
फिल्म मुंज्या 25 अगस्त 2024 से डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. इसकी जानकारी अभय वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर दी. उन्होंने फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा, आपने मुंज्या को याद किया और वो अपनी मुन्नी को ढूंढ़ने दौड़ा चला आ गया. सारी मुन्नीज, प्लीट ध्यान से रहे.
अभय वर्मा के पोस्ट पर यूजर्स क्या कमेंट कर रहे
पोस्ट पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, एक नंबर मूवी है. पूरी फैमिली संग एन्जॉय करें. एक यूजर ने लिखा, अब मैं फाइनली बिट्टू को कहीं भी कभी भी देख सकता हूं, यह कितना बड़ा सरप्राइज है. एक यूजर ने लिखा, मैंने पहले ही थिएटर में फिल्म देख ली है फिर भी देखना चाहूंगा.
क्या फिल्म मुंज्या ओटीटी से पहले टीवी पर हुआ टेलीकास्ट
जी हां. मुंज्या 24 अगस्त को स्टार गोल्ड चैनल पर टेलीकास्ट हुआ.
मुंज्या की सफलता पर शरवरी वाघ ने क्या कहा
फिल्म मुंज्या की सफलता को लेकर शरवरी वाघ ने मनीकंट्रोल संग एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें ये देखकर बहुत अच्छा लगा कि बहुत सारे लोग उन्हें देखने के लिए थिएटर्स में आए थे. दर्शक उनकी फिल्म को और उनके काम को लेकर तारीफ कर रहे थे. वहीं, एक्ट्रेस अगली बार फिल्म अल्फा में दिखेंगी, जिसमें आलिया भट्ट भी है. इसकी शूटिंग के लिए एक्ट्रेस बहुत उत्साहित है.