Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Munjya On TV: हॉरर-कॉमेडी ‘मुंज्या’ के ओटीटी रिलीज का दर्शक दिल थाम कर इंतजार कर रहे हैं. हालांकि ओटीटी रिलीज को लेकर मेकर्स ने अभी तक कुछ बताया नहीं है, लेकिन अब ये टीवी पर आ रहा है. जी हां, आप टीवी पर इसे फ्री में देख सकेंगे. फिल्म 7 जून को थिएटर्स में मेकर्स ने रिलीज की थी. ट्रेलर ने दर्शकों को इम्प्रेस किया था और जब फिल्म रिलीज हुई तो लोगों और समीक्षकों ने इसे अच्छे रिव्यूज दिए. अब ये टीवी पर किस चैनल पर आएगी, इसकी जानकारी हम आपको देते हैं.
किस दिन और किस चैनल पर आएगी ‘मुंज्या’?
शरवरी वाघ, अभय वर्मा और मोना सिंह स्टारर फिल्म ‘मुंज्या’ 24 अगस्त 2024 को चैनल स्टार गोल्ड पर रात 8 बजे आएगी. वीकेंड पर अपने परिवार के साथ फ्री में देखने का लुत्फ उठा सकते हैं.
‘मुंज्या’ के टीवी पर रिलीज होने को लेकर अभय वर्मा ने क्या कहा?
‘मुंज्या’ के टेलीविजन प्रीमियर से पहले अभय वर्मा ने मनी कंट्रोल से बातचीत में कहा, “मैं बहुत उत्साहित हूं कि पूरे देश 24 अगस्त को रात 8 बजे स्टार गोल्ड पर एक स्पेशल वर्ल्डवाइड टीवी फर्स्ट प्रीमियर के साथ फिल्म को टीवी पर देख पाएगा.”
किस ओटीटी पर रिलीज होगी ‘मुंज्या’?
आदित्य सरपोतदार की फिल्म ‘मुंज्या’ ओटीटी रिलीज से पहले टीवी पर आ रही है. हालांकि अभी तक इसके ओटीटी रिलीज की जानकारी सामने नहीं आ रही है. फैंस को थोड़ा इंतजार करना होगा.
‘मुंज्या’ ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की?
बॉक्स ऑफिस पर ‘मुंज्या‘ ने तहलका मचा दिया था. छोटे बजट में बनी इस मूवी ने दुनियाभर में 132 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. अभय वर्मा की मूवी ने कमाल कर दिया और हिंदी में इस साल की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई.