Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
आरआरआर फेम राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला ने कुछ दिन पहले ही पैरेंट्स बने हैं. राम और उपासना के घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया है. जैसे ही ये खुशखबरी एक्टर ने फैंस को बताई, वैसे ही सोशल मीडिया पर बधाईयां आने लगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, आज कपल की बेटी का हैदराबाद में नामकरण होगा. कहा जा रहा है कि इस समारोह में उनकी पूरी फैमिली शामिल होगी. वहीं, ऐसी खबर भी है कि मुकेश अंबानी ने उनकी बेटी को बहुत महंगा गिफ्ट दिया है.
राम चरण और उपासना की बेटी का नामकरण समारोह
राम चरण और उपासना कोनिडेला के बेटी का नामकरण समारोह उनके घर हैदराबाद में होगा. उन्होंने पहले ही अपनी बेटी के लिए एक नाम चुन लिया है और एक पारंपरिक समारोह में उसका नाम रखेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें उनके परिवार के अलावा कई मशहूर हस्तियों के शामिल होने की बात कही जा रही है. सभी उनकी बेटी को आशीर्वाद देंगे.
मुकेश अंबानी ने राम चरण की बेटी को दिया महंगा गिफ्ट
पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने रिपोर्ट्स के हवाले से बताया है कि, मुकेश अंबानी और उनके परिवार ने राम चरण और उपासना की बेटी को सोने का पालना बतौर तोहफे के रूप में दिया है. कहा जा रहा कि ये सोने का पालना काफी महंगा है. वहीं, उपासना इस समारोह की तैयारियों को लेकर तसवीरें अपने इंस्टा स्टोरी में फैंस के लिए पोस्ट कर रही है.
11 साल बाद माता-पिता बने राम और उपासना
बता दें कि राम चरण और उपासना 20 जून 2023 को एक बेटी के माता-पिता बने. शनिवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चे के साथ एक तस्वीर साझा की थी. उन्होंने लिखा था, “हमारे बच्चे के गर्मजोशी से स्वागत से अभिभूत हूं. आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद.” बता दें कि सालों तक डेटिंग करने के बाद कपल 2012 में शादी के बंधन में बंध गए थे. शादी के 11 सालों बाद कपल माता-पिता बने है.