Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Helena Luke Passsed Away: हाल ही में मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल का निधन हो गया. अभी तक बॉलीवुड इस दुख से उबरा नहीं था कि एक और बुरी खबर सामने आ गई. दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक को लेकर बड़ी खबर आ रही है. मिथुन की पहली पत्नी हेलेना अब इस दुनिया में नहीं रही. हेलेना का रविवार यानी 3 नवंबर, 2024 को निधन हो गया. हेलेना ने आखिरी सांस अमेरिका में ली और उनकी मौत की जानकारी एक्ट्रेस कल्पना अय्यर ने फैंस को दी.
मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना का निधन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना लंबे टाइम से बीमार चल रही थी. बीमार होने के बाद भी उन्होंने डॉक्टर को नहीं दिखाया. हालांकि इस बात की जानकारी नहीं है कि आखिरी वक्त में उनके साथ कौन था और उनकी केयर कौन कर रहा था. वहीं, हेलेना की मौत के बाद उनका आखिरी फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिा पर वायरल हो रहा है. पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा था, ”अजीब फील हो रहा है. मिक्सड इमोशन्स है और ऐसा क्यों हो रहा इसका कोई क्लू नहीं है. विचलित.”
4 महीने में ही खत्म हो गया था मिथुन चक्रवर्ती और हेलेना की शादी
मिथुन चक्रवर्ती और हेलेना ल्यूक ने साल 1979 में शादी कर ली थी. हालांकि उनकी शादी सिर्फ 4 महीने ही चली और उन्होंने तलाक ले लिया था. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनकी शादी बहुत खराब नोट पर खत्म हुआ था. वहीं, एक्ट्रेस ने कईं फिल्मों में काम किया था, जिसमें मर्द, दो गुलाब, जुदाई, एक नया रिश्ता, ये नजदीकियां, रोमांस, एक नया रिश्ता, भाई आखिर भाई होता है, साथ साथ, आओ प्यार करें, जुदाई जैसी मूवीज शामिल है. फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद वह फ्लाइट अटेंडेंट का काम करती थी.