बॉलीवुड डेब्यू को तैयार हैं मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी, खूबसूरती के मामले में भी नहीं किसी से कम
बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी चक्रवर्ती खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं है. खूबसूरत होने के साथ-साथ वह काफी स्टाइलिश भी हैं. दिशानी चक्रवर्ती सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. और अपनी अपनी ग्लैमरस तस्वीरों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं.
![बॉलीवुड डेब्यू को तैयार हैं मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी, खूबसूरती के मामले में भी नहीं किसी से कम 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-05/c2afa628-6ad1-4269-833a-757d226e9391/dishaniii.jpg)