Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
कैटरीना कैफ, विजय सेतुपति की मेरी क्रिसमस इस साल 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाने में कामयाब नहीं रही.
मेरी क्रिसमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 8 मार्च 2024 के आसपास स्ट्रीम होगी. हालांकि अभी तक मेकर्स ने कोई ऐलान नहीं किया है. बता दें कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाई नहीं की.
सालार का हिंदी संस्करण 16 फरवरी को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगा. बता दें कि प्रभास और पृथ्वीराज स्टारर सालार: पार्ट 1 – सीजफायर ने दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.
फिल्म की हिंदी रिलीज के बारे में बात करते हुए, निर्देशक प्रशांत नील ने एक बयान में कहा, “चाहे आप वर्धा के संघर्षों या देवा की ताकत के साथ प्रतिध्वनित हों, दिन के अंत में, दोनों अपनी-अपनी लड़ाइयों के बोझ तले दबे हुए हैं. मेरे लिए यही चीज सालार को अलग बनाती है.”
राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म डंकी 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म पठान और जवान के जैसा कोई कमाल नहीं दिखा पाई.
शाहरुख खान, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विक्की कौशल स्टारर मूवी को आप 16 फरवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
भूमि पेडनेकर की क्राइम थ्रिलर भक्षक नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. इसमें वो वैशाली सिंह की भूमिका में नजर आ रही है जो एक खोजी पत्रकार है. पुलकित द्वारा निर्देशित, भक्षक में संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव और साई ताम्हणकर भी प्रमुख भूमिकाओं में है.
प्रभात खबर ने इसे तीन स्टार दिए है. शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज की आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म भक्षक सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्म है.
अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इदवानी स्टारर द केरल स्टोरी 16 फरवरी से जी5 पर स्ट्रीम हो रही है. इसे आप घर बैठे देख सकते हैं. बता दें कि मूवी ने दुनिया भर में 300 से ज्यादा का कलेक्शन किया था.
तेजा सज्जा स्टारर हनुमान ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम होगी. फिल्म में अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार, राज दीपक शेट्टी और विनय राय जैसे स्टार्स भी नजर आ रहे हैं.
Also Read: The Kerala Story OTT: अभी तक नहीं देखी है ‘द केरल स्टोरी’, तो इस ओटीटी पर करें एंजॉय, जानें यहां Also Read: Bhakshak Review: इंसानियत की अहम सीख देती है Bhumi Pednekar की यह क्राइम ड्रामा फिल्म ‘भक्षक’, पढ़ें रिव्यू