Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Meena Kumari: मीना कुमारी का नाम उन एक्ट्रेसेस में शामिल हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. वह जितनी खूबसूरत थीं, उतनी ही टैलेंटेड एक्ट्रेस भी थीं. आज 1 अगस्त को उनकी बर्थ एनिवर्सरी है. ‘ट्रेजेडी क्वीन’ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की, जिसने दर्शकों को उनका फैन बना दिया. वहीं, अगर उनके पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी लव लाइफ काफी दुखद रही. अपनी जिंदगी की आखिरी दिनों में एक्ट्रेस ने अपनी डायरी गुलजार के नाम कर दी थीं.
मीना कुमारी और कामल अमरोही की लव स्टोरी
मीना कुमारी ने निर्देशक कमाल अमरोही ने साल 1952 में शादी कर ली थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कमाल की तसवीर एक्ट्रेस ने एक न्यूजपेपर में देखा और उसी समय से उन्हें पसंद करने लगी थी. उसके बाद जब दोनों की पहली मुलाकात हुई तो उन्हें प्यार हो गया. कमाल पहले से शादीशुदा थे, लेकिन मीना का प्यार उनके लिए कम नहीं हुआ. जब मीना ने कमाल से शादी की उनकी उम्र सिर्फ 18 साल थी. ये शादी नहीं चली और दोनों अलग रहने लगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कमाल को एक्ट्रेस की लोकप्रियता बर्दाशत नहीं हुई और वो उनपर बंदिशें लगाने लगे. ये सब एक्ट्रेस को पसंद नहीं आई और उनका रिश्ता टूट गया.
गुलजार को एक खास तोहफा दिया था मीना कुमारी ने
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मीना कुमारी और धर्मेंद्र के बीच रोमांटिक रिश्ता था. एक्ट्रेस ने अपी सिफारिश पर उन्हें कई फिल्में भी दिलाई. साथ ही उन्हें एक्टिंग के कई गुर भी सिखाए. हालांकि एक्टर पहले से शादीशुदा थे और ये रिश्ता आगे नहीं बढ़ाा. वहीं, मीना कुमारी और गुलजार के रिश्ते ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. दोनों को शायरी का शौक था और इस कारण दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे. दोनों अक्सर फ्री टाइम में कविताओं और शायरी को लेकर बातें करते थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, अपनी आखिरी दिनों में एक्ट्रेस ने अपनी वसीयत में गुलजार के नाम अपनी पर्सनल डायरी, जिसमें वो नज्म और शायरी लिखती थी, के नाम कर दिया था.