टीवी एक्टर मनीष रायसिंघन और एक्ट्रेस संगीता चौहान ने रचाई शादी, देखें वायरल तसवीरें
'ससुराल सिमर का' के फेमस टीवी एक्टर मनीष रायसिंह ने नागिन-3 एक्ट्रेस संगीता चौहान के साथ शादी कर ली हैं. टीवी कपल ने अंधेरी (मुंबई) स्थित एक गुरुद्वारा में विवाह किया. दोनों की शादी की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
![टीवी एक्टर मनीष रायसिंघन और एक्ट्रेस संगीता चौहान ने रचाई शादी, देखें वायरल तसवीरें 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-07/619db9b5-7ff8-48c1-a93a-8470934a27de/shadi.jpg)