Malaika Arora के पिता की मौत पर मुंबई पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर से लेकर पूरा खान परिवार पहुंचा
Malaika Arora के पिता ने बुधवार की सुबह बिल्डिंग की छठी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है. मुंबई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/Untitled-design-1-10-1024x683.jpg)
Malaika Arora पर इस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक्ट्रेस के पिता अनिल अरोड़ा ने बुधवार की सुबह 9 बजे बांद्रा के बिल्डिंग आयशा मैनॉर की छठी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर ली. जिसके बाद अब एक्ट्रेस का बुरा हाल हो गया है. मुंबई पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही एक्ट्रेस के पिता के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया जा चुका है. आइए जानते हैं कि इस मामले पर पुलिस का क्या कहना है.
डीसीपी क्राइम ब्रांच ने मामले पर क्या कहा?
एएनआई के एक रिपोर्ट के मुताबिक डीसीपी क्राइम ब्रांच तिलक रोशन ने बताया कि, “अनिल अरोड़ा (62) का शव बरामद हुआ है. वह छठी मंजिल पर रहते थे. हम आगे की जांच कर रहे हैं और हमारी टीम यहां है. हम सभी पहलुओं की विस्तार से जांच कर रहे हैं. हमारी टीमें यहां हैं, फोरेंसिक टीमें भी यहां हैं. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया जा रहा है.”
उन्होंने आगे घटना को आत्महत्या बताते हुए कहा कि, “हम हर चीज की विस्तार से जांच कर रहे हैं. प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या लग रही है, हम जांच कर रहे हैं.”
एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर पहुंचे एक्ट्रेस के घर
इस मुश्किल घड़ी में मलाइका अरोड़ा का हिम्मत बढ़ाने के लिए उनके एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर एक्ट्रेस के घर पहुंचे. इस बीच उन्हें गेट पर ही पैपराजी ने रोकने की कोशिश की लेकिन एक्टर तेजी से गेट के अंदर घुसते नजर आए.
Also Read Malaika Arora Father Suicide: मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल ने छत से कूदकर की आत्महत्या
अरबाज खान और बेटे अरहान खान भी पहुंचे घर
अनिल अरोड़ा की मौत की खबर सुनते ही बिल्डिंग के बाहर एक्स पति अरबाज खान और बेटे अरहान खान पहुंचे. इनके अलावा सलीम खान, सलमा खान, सोहैल खान समेत पूरा खान परिवार भी परिवार को सांत्वना देने पहुंचा.