54th IFFI: अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए भारत के 54वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को यह जानकारी दी. फिल्म महोत्सव के 54वें संस्करण की शुरुआत आज (सोमवार) यहां श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में एक समारोह के साथ हो रही है. कार्यक्रम के दौरान माधुरी अपने सुपरहिट गानों पर प्रस्तुति भी देंगी.

अनुराग ठाकुर ने कही ये बात

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा कर कहा, ”सदाबहार अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अपनी प्रतिभा से पिछले चार दशक से बड़े पर्दे पर अपनी दमदार प्रतिभा का लोहा मनवाया है. फिल्मों में निशा से लेकर चंद्रमुखी तक और रज्जो के उनके किरदार में उनकी बहुमुखी प्रतिभा ने सीमाओं को पार किया है.”

अनुराग ठाकुर बोले- ‘आज हमें यह बताते हुए बेहद…

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ”आज हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि प्रतिभाशाली और करिश्माई अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए आईएफएफआई के 54वें संस्करण में विशेष सम्मान प्रदान किया जा रहा है. एक असाधारण सफर के लिए सम्मान.” आईएफएफआई के 54वें संस्करण का समापन 28 नवंबर को होगा.

Also Read: Tiger 3: गदर 2 के ‘तारा सिंह’ ने टाइगर 3 की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, सनी देओल बोले- जीत गए…