Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Look Back 2024: साल 2024 में बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के कई ऐसे स्टार्स हैं, जिनके घर शहनाई गुंजी है. कई सेलेब्स के प्यार ने तो सालों बाद अपनी मंजिल हासिल की है. ऐसे में आज हम आपको उन एक्टर्स के नाम बताएंगे, जो इस साल एक से दो हुए हैं. इस लिस्ट में सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल, कीर्ति सुरेश-एंटनी थट्टिल, रकुलप्रीत-जैकी भगनानी और शोभिता-नागा चैतन्य जैसे कई सितारों का नाम शामिल है.
कीर्ति सुरेश-एंटनी थाटिल
कीर्ति सुरेश और एंटनी थाटिल लिस्ट में सबसे पहले हैं. इस कपल ने हाल ही में 12 दिसंबर को अयंगर रीति-रिवाज से शादी रचाई है. कीर्ति सुरेश और एंटनी थाटिल स्कूल के दिनों से एक साथ हैं और अब 15 सालों बाद दोनों के प्यार ने मंजिल हासिल की है.
शोभिता धूलीपाला-नागा चैतन्य
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इस साल की सबसे चर्चित शादियों में से एक शोभिता धूलीपाला और नागा चैतन्य की शादी थी. यह कपल 4 दिसंबर को तेलुगू ब्राह्मण परंपराओं केअनुसार शादी के बंधन में बंधा है.
एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अदिति राव हैदरी-सिद्धार्थ
हीरामंडी की बिब्बो जान यानी अदिति राव और सिद्धार्थ ने 16 सितंबर को तेलंगाना के एक मंदिर में शादी की थी.
सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून 2024 को एक दूसरे का हाथ थामा था. कपल आए दिन सोशल मीडिया पर एक दूसरे के ऊपर प्यार लुटाते नजर आता है.
रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी 2024 को गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. दोनों वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे.
Also Read: Look Back 2024: टीवी के इन विवादों ने सोशल मीडिया पर मचाया था तहलका, तीसरे वाले पर भड़के थे नेटिजन्स