Laal Singh Chaddha OTT: आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) 11 अगस्त को रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी कोई कमाल नहीं दिखा पाई. हालांकि फिल्म से पूरे स्टारकास्ट को काफी उम्मीद थी, लेकिन फिल्म फुस्स साबित हुई. अब ये मूवी दो महीने बाद ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. अब देखना है कि ओटीटी पर ये फिल्म कैसा प्रदर्शन करेगी.

फिल्म लाल सिंह चड्ढा नेटफ्लिक्स पर

फिल्म लाल सिंह चड्ढा नेटफ्लिक्स पर 5 अक्टूबर से स्ट्रीम हो रहा है. फिल्म में आमिर खान-करीना कपूर के अलावा नागा चैतन्य और मोना सिंह अहम किरदार में है. मूवी में हिंदी के अलावा तेलुगु और तमिल भाषाओं स्ट्रीम हो रही है. नेटफ्लिक्स ने फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए ये लिखा, अपने गोलगप्पे तैयार रखें क्योंकि लाल सिंह चड्ढा अब स्ट्रीम हो रही है.


बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी मूवी

फिल्म लाल सिंह चड्ढा ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत कम की कमाई की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को इंडिया में फिल्म ने 70 करोड़ का बिजनेस किया था. अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित ये मूवी फॉरेस्ट गंप की हिन्दी रीमेक थी. इसमें टॉम हैंक्स ने अहम रोल निभाया था. ये फिल्म सुपरहिट रही थी.

Also Read: आमिर खान की Laal Singh Chaddha ने इस मामले में शाहरुख खान की Zero को पीछे छोड़ा, वजह जान चौंक जाएंगे आप

लाल सिंह चड्ढा को लेकर क्या बोले थे आमिर खान

लाल सिंह चड्ढा को रिलीज से पहले काफी आलोचना सहना पड़ा था. इसपर आमिर खान ने कहा था, वो लोग ऐसा मानते हैं कि मैं कोई ऐसा इंसान हूं जिसे भारत पसंद नहीं है. उनके दिल में वे विश्वास करते हैं, लेकिन सच नही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग ऐसा महसूस करते हैं. ऐसा नहीं है. कृपया मेरी फिल्म का बहिष्कार न करें. कृपया मेरी फिल्म देखें.” लाल सिंह चड्ढा के साथ अक्षय कुमार की मूवी रक्षाबंधन 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अक्षय की ये मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.