बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर के बड़े बेटे तैमूर का नाम उनके जन्म के बाद से विवादों में घिरा रहा है. हाल ही में, कवि कुमार विश्वास ने एक बयान में इशारों-इशारों में तैमूर नाम रखने पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि उन लोगों ने अपने बच्चे का नाम एक ऐसे व्यक्ति पर रखा है, जिसने भारत में आकर महिलाओं के साथ अत्याचार किए थे. अब उनके इस बयान पर काफी हंगामा हो रहा है.

कुमार विश्वास का तैमूर पर तंज

दरअसल, कुमार विश्वास ने मुरादाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, मायानगरी में बैठने वालों को समझना होगा कि ये देश क्या चाहता है. अब ये चलेगा नहीं कि लोकप्रियता हमसे लोगे, पैसा हम देंगे, टिकट हम खरीदेंगे, हीरोइन हम बनाएंगे, हीरो हम बनाएंगे और तुम्हारी तीसरी शादी से औलाद होगी तो उसका नाम तुम बाहर से आने वाले आक्रमणकारी के नाम पर रख लोगे. ये चलेगा नहीं. उन्होंने कहा कि, रिजवान नाम रख लेते, उस्मान रख लेते, युनूस रख लेते, हुजूर के नाम पर कोई नाम रख लेते, तुम्हें एक ही नाम मिला.

कुमार विश्वास बोले- इसे खलनायक तक नहीं बनने देंगे

कुमार विश्वास ने कहा कि, अब अगर इसे हीरो बनाओगे तो इसे खलनायक तक नहीं बनने देंगे, ये याद रखना. भारत जागा हुआ है, ये नया भारत है.’ गौरतलब है कि करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे का नाम तैमूर अली खान है. अपने बेटे का ये नाम रखने पर कपल को को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था. इसपर एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि उनके नाम को लेकर काफी शोर मचा था और इसने उन्हें प्रभावित किया. एक्ट्रेस ने कहा था, बेशक, इससे मुझे फर्क पड़ा कि लोग उसके नाम के बारे में बात कर रहे थे. शायद उसे पता भी नहीं है कि पूरा ड्रामा चल रहा था.

यह भी पढ़ें-Shahid-Kareena: एनुअल डे में हुआ शाहिद-करीना का ‘जब वी मेट’ मोमेंट, वायरल तस्वीरें देख फैंस को आई ऐश्वर्या और सलमान की याद

यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan Birthday: नाम बदलकर सैफ अली खान की चमकी किस्मत, Devara एक्टर का असली नाम नहीं जानते होंगे आप