Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह करण जौहर के शो कॉफी विद करण सीजन 8 के पहले एपिसोड में नजर आए. शो में रणवीर ने बताया कि उन्होंने दीपिका को कैसे प्रपोज किया था. रणवीर ने बताया कि, उन्होंनी डायमंड रिंग खरीद ली और फिर इसे मालदीव ले गए. एक्टर ने बताया कि, एक बोट उन्हें समुद्र के बीच में ले गई और बीच में रेत का एक छोटा सा टुकड़ा था और चारों ओर सिर्फ समुद्र था. द्वीप के एक हिस्से में वह और दीपिका पादुकोण ही थे और और इस दौरान ही उन्होंने शादी के प्रप्रोज किया. एक्ट्रेस ने रणवीर को ‘हां’ कह दिया. जिसके बाद उनकी सगाई हो गई.