बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) अक्सर एक दूसरे के फोटोज पर कमेंट करते रहते है. लवबर्ड्स एक दूसरे के लिए प्यार दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते. एक बार फिर से अथिया के फोटो पर राहुल ने कमेंट किया है, जो फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

अथिया शेट्टी की लेटेस्ट फोटो

अथिया शेट्टी ने लेटेस्ट फोटो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. एक्ट्रेस इस सनकिस्ड फोटो में काफी खूबसूरत लग रही है. येलो आउटफिट में अथिया पोज देती दिख रही है. उनके चेहरे पर हल्की मुस्कान है और उन्होंने काफी कम मेकअप किया है. इसे शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, डे बाय डे. साथ में दिल वााल इमोजी बनाया.

अथिया के फोटो पर केएल राहुल का ये कमेंट

अथिया शेट्टी के फोटो पर फैंस तो कमेंट कर ही रहे है. साथ ही उनके बॉयफ्रेंड केएल राहुल ने अपनी लेडी लव की तारीफ की. उन्होंने कमेंट में प्यार में डूबा हुआ इमोजी बनाया. उनके पिता और एक्टर सुनील शेट्टी ने हार्ट वाला इमोजी बनाया. वहीं, यूजर्स ने कमेंट में लिखा, नाइस भाभी जी एकदम झक्कास लग रही हो. एक अन्य यूजर ने लिखा, शादी मैम कब है.

Also Read: Shehnaaz Gill Birthday: जब सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज गिल को पूल में दिया था धक्का,फिर एक्ट्रेस ने…VIDEO

सोशल मीडिया पर उड़ी थी अथिया- राहुल की शादी की अफवाह

हाल ही में सोशल मीडिया पर खबरें थी कि अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल इस साल शादी करने वाले है. इस खबर के वायरल होते ही सुनील शेट्टी ने ऐसी खबरों पर काफी नाराजगी जताई थी. बता दें कि पिछले साल अथिया के जन्मदिन पर राहुल ने उनके साथ फोटो पोस्ट कर रिलेशनशिप ऑफिशियल किया था.

अथिया शेट्टी ने इन फिल्मों में काम किया

अथिया शेट्टी एक्टर सुनील शेट्टी और माना शेट्टी की बेटी हैं. उन्होंने 2015 की फिल्म हीरो से बॉलीवुड में अपना कदम रखा था और इसमें उनके अपोजिट सूरज पंचोली थे. इसके अलावा एक्ट्रेस ‘मुबारकां’ और ‘मोतीचूर चकनाचूर’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है.