Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
King: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान जवान और डंकी जैसी सुपरहिट फिल्में देने के बाद जल्द ही अपनी फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे. एक बार किंग खान का जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस करते बॉक्सऑफिस के रिकॉर्ड्स तोड़ने को तैयार है. अब तक इस फिल्म का ना ही कोई पोस्टर और ना ही टीजर सामने आया है. लेकिन अब इस फिल्म के स्टार कास्ट को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसे जानने के बाद आपकी एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच जाएगी.
शाहरुख खान की फिल्म में अभिषेक बच्चन
बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान की इस अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘किंग’ में अभिषेक बच्चन खतरनाक विलेन का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. बता दें कि इससे पहले भी एक्टर ने कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है. इनमें रावण और ब्रीद-इन टू द शैडोज में शामिल हैं. ऐसे में एक बार फिर बड़े पर्दे पर अभिषेक बच्चन को नेगेटिव रोल करते देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि, अभी इस खबर पर मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. वहीं, इनके अलावा फिल्म में शाहरुख खान के दोनों बच्चे सुहाना और आर्यन खान भी नजर आ सकते हैं.
सुहाना और आर्यन खान वर्क फ्रंट
शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान ने ‘द आर्चीज’ से अपना ओटीटी डेब्यू किया था. हालांकि, इस फिल्म में उनके किरदार को दर्शकों ने ज्यादा पसंद नहीं किया. उल्टा वह ट्रॉल्स का बुरी तरह शिकार हो गई थीं. जबकि, आर्यन खान ने हाल ही के पॉपुलर फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ में हिंदी डबिंग के लिए अपनी आवाज दी है. हालांकि, अब फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेकरार हैं. ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा फिल्म के शाहरुख के दोनों बच्चे किस किरदार को निभाते नजर आएंगे.