Khatron Ke Khiladi 13 Finale: रोहित शेट्टी का स्टंट-आधारित रियलिटी शो खतरों का खिलाड़ी 13 फिनाले की ओर बढ़ रहा है. एक रिपोर्ट की मानें तो सूत्र ने बताया कि सलमान खान जो बिग बॉस को होस्ट करते है, वो आगामी सीजन की शुरूआत मिड-अक्टूबर में करना चाहते थे. ऐसे में चैनल ने खतरों के खिलाड़ी 13 का फिनाले 14 अक्टूबर को रखा है, जिस दिन भारत-पाकिस्तान का मैच है. वहीं, ये भी दावा किया जा रहा है कि रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 13 में इस सीजन ट्रॉफी जीतने के रेस में सबसे आगे पॉपुलर रैपर डिनो जेम्स का नाम है.