Karan Johar ने कोल्डप्ले की टिकट्स न मिलने पर तोड़ी चुप्पी, कहा ‘आप जो चाहे वो…’
Karan Johar ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें निर्माता ने पॉपुलर म्यूजिक बैंड कोल्डप्ले की टिकट्स न मिलने पर निराश फैंस के लिए एक महत्वपूर्ण मैसेज डाला है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/Untitled-design-2024-09-23T141624.095-1024x683.jpg)
Karan Johar: पॉपुलर ब्रिटिश म्यूजिक बैंड ‘कोल्डप्ले’ अगले साल मुंबई में कॉन्सर्ट करने वाले हैं, जिसके कॉन्सर्ट के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. रविवार को कॉन्सर्ट की बुकिंग शुरू हुईं और कुछ ही मिनटों में सारी टिकट्स बिक भी गईं. ऐसे में कोल्डप्ले के फैंस काफी ज्यादा निराश नजर आए हैं. इससे जुड़ी कई मीम्स और रील्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. टिकट न मिलने वालों की लिस्ट में बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर का भी नाम शामिल है. लेकिन निर्माता ने निराश होने के बजाए फैंस के लिए एक महत्वपूर्ण मैसेज इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
करण जौहर की इंस्टाग्राम स्टोरी
करण जौहर ने कोल्डप्ले टिकटों को लेकर बढ़ते क्रेज के बारे में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक इंपोर्टेंट मैसेज शेयर किया है. उन्होंने कहा कि, “प्रिय विशेषाधिकार, मुझे यह पसंद है कि कोल्डप्ले और मिनी केली हमेशा आपको जमीन से जोड़े रखते हैं… आप जो चाहते हैं वह सब कुछ नहीं पा सकते, मेरे प्रिय… ढेर सारा प्यार… मितव्ययी.”
Also Read: Karan Johar मेगा बजट सीरीज के साथ ओटीटी डेब्यू को तैयार, इस दिन शुरू होगी शूटिंग
Also Read: karan johar ही नहीं अनुष्का शेट्टी,सामंथा सहित कई सेलेब्स अजीबोगरीब बीमारी से लड़ रहे हैं
कोल्डप्ले का टाइमलाइन
ब्रिटिश म्यूजिक बैंड कोल्डप्ले 2025 में अपने म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स टूर के दौरान भारत में भी अपनी प्रस्तुति देंगे. यह मशहूर म्यूजिक बैंड 18, 19 और 21 जनवरी को डीवाई पाटिल स्टेडियम के मंच पर परफॉर्म करेगा.
करण जौहर वर्कफ्रंट
करण जौहर की फिल्म ‘जिगरा’ 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म का निर्देशन वासन बाला ने किया है. वहीं, आलिया और वेदांग रैना अभिनीत इस फिल्म की कहानी भाई-बहन के रिश्ते पर केंद्रित है. आखरी बार करण जौहर ने आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बनाई थी. इस फिल्म को बॉक्सऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पांस मिला था. इसके बाद करण जल्द ही मेगा बजट सीरीज के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करेंगे.