Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Kapil Sharma: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा टीवी के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं. इन दोनों वह अपने नेटफ्लिक्स के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ होस्ट कर रहे हैं और लगभग 300 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं. लेकिन कपिल की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी था जब उनका दिवाला निकल गया था और उनकी बैंक अकाउंट में एक भी रुपए नहीं थे. इसकी वजह से वह डिप्रेशन में भी चले गए थे. ऐसे परिस्थिति में एक शख्स है, जिसने कपिल की बहुत मदद की लिए बताते हैं वह कौन हैं.
क्यों निकला कपिल का दिवाला?
कपिल शर्मा ने इस बात का खुलासा खुद फील इट इन यॉर सोल नाम के एक पॉडकास्ट में किया. उन्होंने बताया कि जब उनके पास पर्याप्त पैसे थे तब उन्होंने दो हिंदी फिल्में प्रोड्यूस की थीं. क्योंकि उन्हें लगता था कि जिन्हें फिल्मों का शौक होता है और अगर उनके पास पैसे हो तो वह प्रोड्यूसर बन सकता है. हालांकि, जब कपिल की फिल्में फ्लॉप हो गईं और पैसे भी सारे डूब गए जब उन्हें यह सबक मिला कि एक प्रोड्यूसर सिर्फ पैसे नहीं लगाता है बल्कि उसके सोचने समझने के तरीके भी आम इंसान से अलग होते हैं.
कपिल शर्मा को इस शख्स ने दिया सहारा
कपिल शर्मा ने आगे बताया कि उन्होंने उन फिल्मों में इतना ज्यादा पैसा लगा दिया था कि उनका दिवाला निकल गया था और उनके बैंक अकाउंट में एक भी रुपए नहीं बचे थे. इसकी वजह से वह डिप्रेशन में चले गए थे. ऐसे परिस्थिति में उनकी पत्नी गिन्नी ने उन्हें सहारा दिया और डिप्रेशन से बाहर निकलने में उनकी मदद की. गिन्नी ने इस बीच कपिल से शादी भी की.